जम्मू-कश्मीर: घाटी में सेना ने आतंकियों के नापाक इरादों में फेरा पानी

Update:2017-10-05 17:39 IST
सर्जिकल स्ट्राइल के एक साल, भरतीय सेना — देश के रीयल हीरो को सलाम

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर इलाके में गुरुवार को सेना ने एक विस्फोटक यंत्र (आईईडी) और दो बारूदी सुरंगों का पता लगाकर एक बड़ा आतंकवादी हमला टाल दिया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, "सैन्यकर्मियों की सतर्कता और निगरानी के कारण एक बड़ा आतंकी हमला टल गया।"

यह भी पढ़ें...बारामुला में 2 आतंकी ढेर, सेना का दावा- 70 आतंकी कर सकते है घुसपैठ

बयान में कहा गया, "बुधवार की रात, पहरा दे रहे जवानों ने अखनूर बाजार के पास एक सैन्य चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखी। उसके बाद सैनिकों ने इलाके को घेर लिया और जांच अभियान चलाया।"

बयान के अनुसार, "इलाके में जांच अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आईईडी और दो बारूदी सुरंगें मिलीं। इलाके में जोर-शोर से जांच अभियान चलाया जा रहा है।"

यह भी पढ़ें...सर्जिकल स्ट्राइल के एक साल, भरतीय सेना — देश के रीयल हीरो को सलाम

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News