भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण और पूजा रानी ने हासिल किया ओलंपिक का टिकट

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी और विकास कृष्णन ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। रविवार को दोनों ने ओलंपिक क्वालीफ़ायर के अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Update:2020-03-08 17:46 IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी और विकास कृष्णन ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। रविवार को दोनों ने ओलंपिक क्वालीफ़ायर के अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सबसे पहले एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) ने थाईलैंड की पोमनीपा चुती को 5-0 से हराकर एशियाई क्वालीफायर के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

इसके बाद दिन के अगले मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन ने जापानी मुक्केबाज सेवोन ओकाजवा को 69 किग्रा भारवर्ग में हराया।

उन्होंने क्वार्टरफाइनल में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया और साथ ही तीसरी बार ओलंपिक का कोटा हासिल करने में सफल रहे। पूजा ने जहां महिलाओं में ओलंपिक कोटा हासिल किया वहीं विकास ने पुरुषों में टोक्यो का टिकट कटाया।

ये भी पढ़ें...भारत-पाकिस्तान में टकराव: घोड़े पर हुआ बवाल, निशाने पर ओलंपिक

 

Tags:    

Similar News