Rahul Gandhi: कुलियों को देने होंगे अब ज्यादा पैसे, राहुल गांधी बोले- सरकार ने कुली भाइयों की आवाज सुनी
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गाधी ने कहा, भारतीय रेलवे और सरकार ने मेरे कुली भाइयों की आवाज़ सुनी, ये देख कर अच्छा लगा।;
Rahul Gandhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले कुलियों की मजदूरी बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने मजदूरी में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले 40 किलोग्राम सामान की ढुलाई के लिए 100 रूपए पारिश्रमिक तय था, जिसे बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 140 रूपए कर दिया है। कुलियों का मेहनताना बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने खुशी जताई है।
राहुल गांधी ने तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, भारतीय रेलवे और सरकार ने मेरे कुली भाइयों की आवाज़ सुनी, ये देख कर अच्छा लगा। राहुल गांधी ने इस ट्वीट में कई तस्वीरें भी उस दौरान की शेयर की जब वह कुलियों से मिलने आनंद विहार रेलवे स्टेशन गए थे।
नए रेट लिस्ट के बोर्ड लगाने के आदेश जारी
डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर रविंद्रप्रीत कौर ने दिल्ली डिवीडन के सभी स्टेशनों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली डिवीडन के सभी रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत लाइसेंस वाले कुलियों के मेहनताने को बढ़ा दिया गया है। इसका प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि सभी कुलियों और यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके। सभी स्टेशनों पर नए रेट की सूची के बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है।
कुलियों से मिलने गए थे राहुल गांधी
गौरतलब है कि पिछले महीने 20 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुलियों से मिलने आनंद विहार रेलवे स्टेशन गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने कुली की लाल यूनिफॉर्म पहनी और बैज भी लगाया था। इसके बाद उन्होंने सिर पर सामान उठाया था। राहुल ने इसके बाद कुलियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा था तब कुलियों ने राहुल गांधी से कई वर्ष से मेहनताना नहीं बढ़ने और वर्दी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था।