सावधान! कैंसिल हैं 304 ट्रेनें, कहीं जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

बताते चलें कि पूरा देश भीषण कोहरे की चपेट में है। जिसके चलते जहां आदमी ठंड से कांप रहा है तो वहीं ट्रेने भी देरी से चल रही हैं।;

Update:2020-01-14 12:29 IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने मंगलवार यानी 14 जनवरी 2020 को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इसके अन्तरगत मेल एक्सप्रेस, सुपर फास्ट ट्रेनें और पैसेंजर गाड़ियों के साथ कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इसके पीछे रेलवे ने कई कारणों को बताया है।

रेलवे ने मंगलवार सुबह 8 बजे तक कैंसिल 304 ट्रेनों की सूची की है। कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है।

यहां देखें सूची

बता दें कि भीघण कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है वो कैंसिल या लेट तो नहीं है।

गौरतलब है कि रेलवे ने 14 जनवरी को विभिन्न कारणों से 18 गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए हैं। कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTES) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां देखें किन गाड़ियों का रूट किया गया डायवर्ट

बताते चलें कि पूरा देश भीषण कोहरे की चपेट में है। जिसके चलते जहां आदमी ठंड से कांप रहा है तो वहीं ट्रेने भी देरी से चल रही हैं।

Tags:    

Similar News