चीन को धूल चटाने वाले सेना के जाबांजों की तस्वीरें, जो मारते-मारते हुए शहीद
र्वी लद्दाख में एलएसी पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी ने बीते दिन हिंसक रूप ले लिया। इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी ने बीते दिन हिंसक रूप ले लिया। इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। इस घटना से दुःख के साथ पूरे देश में गुस्सा है। पीएम मोदी के साथ-साथ देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हालांकि इस झड़प में चीन को नुकसान हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कई वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हुए जवानों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन है। राष्ट्रपति ने कहा कि सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर के रूप में मैं देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हमारे सैनिकों के अनुकरणीय साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
अब लद्दाख से सभी शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर वापस लाए जा रहे हैं। साथ ही सेना ने 20 जवानों की तस्वीरें और नाम भी जारी कर दिया है। जिनमें कर्नल संतोष बाबू और कई सिपाही भी शामिल हैं।
शहीद जवान...
1- कर्नल संतोष बाबू, हैदराबाद
2- नायब सूबेदार मंदीप सिंह, पटियाला
3- सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर
4- हवलदार के. पलानी, मदुरै
5- हवलदार सुनील कुमार, पटना
6- हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ
7- दीपक कुमार, रीवा
8- नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन, मयूरभंज
9- सिपाही राजेश ओरंग, बीरभूम
10- सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज
11- सिपाही गणेश राम, कांकेर
12- सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधामल
13- सिपाही अंकुश, हमीरपुर
14- सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
15- सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
16- सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
17- सिपाही कुंदन कुमार, सहरसा
18- सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली
19- सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंघभूमि
20- सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने बिजली कर्मी का शव रख किया प्रदर्शन, अधिकारियों की हुई हालत खराब