Budget 2024 Live: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, आयकर दाताओं को नहीं मिली राहत, जानें बजट में क्या-क्या खास?
Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी गुरुवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट पेश कर दिया है।;
Budget 2024 Live: संसद का बजट सत्र बुधवार को शुरु हो गया है, आज गुरुवार (1 फरवरी 2024) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया। निर्मला सीतारमण ने लगातार छठी बार बजट पेश किया, सरकार ने आयकर दाताओं को राहत नहीं दी है साथ ही इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के कारण ये अंतरिम चुनावी बजट होने वाला है। चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश होगा। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। इस मौके पर सभी सांसद सदन में मौजूद रहे।
यहां देखें लाइव अपडेट
Budget 2024 Live: संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है।
Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान आयकर को लेकर किसी भी तरह की नई घोषणा नहीं की है। इनकम टैक्स स्लैब वही बना रहा।
Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकार ने कर दरों में कटौती की है। अब 7 लाख तक के लिए कोई टैक्स नहीं है।
Budget 2024 Live: वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन के प्रति आकर्षण तेजी से बढ़ा। सरकार आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी। इसके अलावा भारत के द्वीपों में भी विकास किया जाएगा। इससे पर्यटन भी बढ़ेंगा और रोजगार का भी सृजन होगा।
Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं...
1. ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर
2. पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर
3. उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर
वित्त मंत्री ने कहा मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है।
Budget 2024 Live: संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।
Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 40 हजार रेलगाड़ी डिब्बों को वंदे भारत की तर्ज पर बदला जाएगा। आर्थिक गलियारा बनाने से ट्रेनों के परिचालन में सुधार भी आएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बढ़वा देगी सरकार। ई—बस को ट्रांसपोर्ट सिस्टम में जगह मिलेगी।
Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है।
Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी का प्रयोग भी शुरू किया जाएगा। सरसों, सोयाबीन, मूंगफली आदि के फसलों में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें बाजार मूल्य में भी बढ़ोतरी होगी।
Budget 2024 Live: देश के एक करोड़ से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं। इसका लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ करने का रखा गया है। 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आए हैं।