अगस्ता वेस्टलैंड केस: 22 अप्रैल के लिए सुशेन मोहन गुप्ता के खिलाफ पेशी वारंट जारी

विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने तिहाड़ जेल अधिकारियों द्वारा उसे अदालत में पेश नहीं किये जा सकने के बाद यह पेशी वारंट जारी किया। गुप्ता फिलहाल तिहाड़ जेल में है। अदालत ने जेल अधिकारियों को सोमवार को उसे अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।

Update:2019-04-20 19:04 IST

नयी दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने कथित डिफेंस एजेंट सुशेन मोहन गुप्ता के खिलाफ 22 अप्रैल के लिये पेशी वारंट जारी किया है।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने तिहाड़ जेल अधिकारियों द्वारा उसे अदालत में पेश नहीं किये जा सकने के बाद यह पेशी वारंट जारी किया। गुप्ता फिलहाल तिहाड़ जेल में है। अदालत ने जेल अधिकारियों को सोमवार को उसे अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें— 70 वर्षों में कुछ नहीं होने की बात करके भारत का अपमान करते हैं मोदी: पित्रोदा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा था कि राजीव सक्सेना द्वारा किये गए खुलासे के आधार पर मामले में गुप्ता की कथित भूमिका सामने आई थी।सक्सेना इस मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं। उन्यें यूएई से यहां प्रत्यर्पित करा कर लाया गया था और एजेंसी ने यहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

(भाषा)

Tags:    

Similar News