आतंकी मसूद अजहर को घेरने में भारत की कूटनीतिक जीत, फ्रांस में जैश की संपत्ति होगी जब्त

आतंकी मसूद अजहर को घेरने में भारत को कूटनीतिक जीत मिली है।पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर शिकंजा कसता जा रहा है।

Update:2019-03-15 14:24 IST
मसूद अजहर

नई दिल्ली: आतंकी मसूद अजहर को घेरने में भारत को कूटनीतिक जीत मिली है।पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर शिकंजा कसता जा रहा है। फ्रांस सरकार ने अपने देश में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद की संपत्तियों को फ्रीज करेगी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आतंकी मसूद अजहर के संगठन जैश की फ्रेंच संपत्तियों को फ्रीज करेंगे।फ्रांस ने मौद्रिक और वित्तीय संहिता के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मसूद अजहर की संपत्ति का फ्रीज करने की मंजूरी दी है।



इससे फ्रांस के द्वारा उठाए गए इस कदम से साफ हो गया कि है कि वो अपने देश में जैश को आने आने के लिए मोहताज कर देगा। बतादें एक दिन पहले चीन के वीटो ने मसूद को ग्लोबल आतंकी होने से तो बचा लिया, लेकिन कई देशों ने उसी वक्त साफ कर दिया था कि मसूद के खिलाफ रास्ते और भी हैं। फांस द्वारा की गयी इस बड़ी कार्रवाई इन्ही रास्तों में से एक है।

Tags:    

Similar News