Amit Shah J&K Visit: 'NIA करेगी राजौरी हमले की जांच, जल्द तैयार होगा 360 डिग्री एक्शन प्लान, जम्मू में बोले अमित शाह

Amit Shah Visit Jammu and Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह राजौरी घटना के पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने कहा, जांच NIA के जिम्मे दी गई है। हम जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Written By :  aman
Update:2023-01-13 18:50 IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Social Media)

Amit Shah Visit Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार (13 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजौरी में आतंकी घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों से बातचीत की। शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। गृहमंत्री शाह ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा मसले पर उच्च स्तरीय हाई बैठक की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने बताया, सुरक्षा एजेंसियां आतंक का खत्म करने के लिए घाटी में मुस्तैदी से काम कर रही है। राजौरी के दोषियों को जल्द सजा मिलेगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

मीडिया से बात कार्टर हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने 360 डिग्री सुरक्षा चक्र बनाने की भी बात कही। साथ ही, जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए एजेंसियां रात-दिन काम कर रही है। राजौरी में बेगुनाह लोगों की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें जल्द सजा मिलेगी।' 

'3 महीने में सुरक्षा होगी और मजबूत'

गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को ये भी बताया कि, 'राजौरी घटना (Rajouri Incident) की जांच अब 'राष्ट्रीय जांच एजेंसी' यानी NIA के हाथों में है। उन्होंने बताया, सरकार ने 1 जनवरी को राजौरी के धनगरी में हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी है। NIA और जम्मू पुलिस (Jammu Police) मिलकर इस घटना की जांच करेगी। शाह ने कहा, हम जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजौरी घटना के पीड़ितों से मेरी बातचीत हुई। तीन महीने के भीतर कश्मीर के हर हिस्से की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। जम्मू के लोगों को मैं इतना भरोसा दिला सकता हूं कि आतंकियों की मंशा जो भी हो, हमारी सुरक्षा एजेंसियां तत्परता से मुस्तैद है। यहां की सुरक्षा उन्हीं के हाथों में है।'

'जान गंवाने वालों का हौसला देश के लिए उदाहरण'

केंद्रीय गृह मंत्री मीडिया से रूबरू होने पर बताया कि, 'बीते डेढ़ साल में जितनी भी घटनाएं हुई हैं उन्हें भी सामने रखकर जांच की जाएगी। अमित शाह ने कहा, मैंने मृतकों के परिवार वालों से फोन पर बात की। मैं उनसे मुलाकात के लिए स्वयं जाने वाला था। मगर, आज मौसम खराब होने के कारण वहां नहीं पहुंच पाए। मैंने पीड़ित परिवार की बातों को सुना। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से भी बात की है। जान गंवाने वालों का हौसला देश के लिए उदाहरण है।' 

जम्मू-कश्मीर में होने हैं चुनाव

उल्लेखनीय है कि, जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया (Delimitation Process in J&K) पूरी होने के बाद अब विधानसभा चुनाव कराए जाने की तैयारी चल रही है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित तमाम दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इससे पहले, केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हों। आतंक का साया इस पर न पड़े।

Tags:    

Similar News