Jammu Kashmir: विधानसभा में धारा 370 पर जबरदस्त हंगामा, विधायकों के हाथापाई के चलते कार्यवाही स्थगित

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ।

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-07 10:25 IST

Jammu Kashmir Assembly (Pic: Social Media)

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो रही है। विधायकों के बीच यह बवाल आर्टिकल 370 की वापसी की प्रस्ताव को लेकर हो रहा है। यह हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि विधायकों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई।

सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित 

बता दें कि आर्टिकल 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर विधासभा में इरान हाफिज लोन ने बैनर दिखाया। जिसके बाद इरफ़ान हाफिज लोन और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए। और दोनों के बीच जबरदस्त हाथापाई शुरू हो गई है। दोनों के बीच के भिड़ंत को देखकर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी है है। भाजपा विधायकों ने सदन में इस बात कर आवाज उठाई कि कैसे ऐसी चीजों को लेकर अनुमति दी जा सकती है।

बीजेपी विधायकों ने आर्टिकल 370 के प्रस्ताव की कॉपी फाड़ी 

कल यानी 6 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था। जहाँ पीडीपी द्वारा आर्टिकल 370 को वापस लेने के प्रताव की कॉपी जैसे ही सदन में पेश की गई तुरंत बीजेपी विधायकों ने इसका विरोध कर दिया था जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने पेश किये गए आर्टिकल 370 के प्रस्ताव की कॉपी फाड़ दी थी। 

बीजेपी नेता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना

आर्टिकल 370 को लेकर बीजेपी नेता निर्मला सिंह ने कहा कि अब 370 इतिहास बन गया है। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पकिस्तान का हौसला बढ़ा रहे हैं। आगे निर्मला सिंह ने कहा कि 370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया है। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए निर्मला सिंह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दुबारा से जम्मू कश्मीर की हालात करना चाहते हैं। ये भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने जैसा है।

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में छह साल बाद विधानसभा सत्र शुरू हुआ है। पांच दिनों का यह सत्र सोमवार को शुरू हुआ था। जहाँ आज जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू एवं कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था और जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था।

Tags:    

Similar News