आतंकी हमले में बाल-बाल बचे जम्मू कश्मीर के मंत्री नयीम अख्तर

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादी हमले में गुरूवार को सूबे के   वरिष्ठ मंत्री नयीम अख्तर बाल-बाल बच गए। त्राल में व्यस्त बस स्टैंड में ए

Update:2017-09-21 14:57 IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादी हमले में गुरूवार को सूबे के वरिष्ठ मंत्री [tps_title]नयीम अख्तर[/tps_title] बाल-बाल बच गए। त्राल में व्यस्त बस स्टैंड में एक आतंकवादी के ग्रेनेड हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

बागी बसपा नेताओं ने थामी साइकिल, अखिलेश बोले- DOOR OPEN

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "ग्रेनेड 11.45 बजे फेंका गया था।" जम्मू और कश्मीर लोक निर्माण कार्य मंत्री नयीम अख्तर हमले में बाल बाल बच गए। इस हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं, इनमें पुलिस जवान और पैरामिलिट्री के जवान भी हैंं। हमले के वक्त लोक निर्माण मंत्री नईम करीब ही मौजूद थे, वे सुरक्ष्रित हैं।

पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने त्राल के पुलवामा में सुबह करीब 11.45 बजे हमला किया। आतंकियों ने बस स्टैंड के करीब ग्रेनेड फेंके । घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सिक्युरिटी फोर्सेस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

बनिहाल में बुधवार की रात आतंकियों ने सशस्त्र सीमा बल के कैम्प पर हमला बोला था। इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया, जबकि एक जवान जख्मी हो गया। घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

हमला रात करीब 8 बजे रामबन जिले के बनिहाल टाउन में हुआ था। इस दौरान आतंकियों ने एसएसबी की 14वीं बटालियन की एक पार्टी पर फायरिंग की। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। ये पार्टी बनिहाल रेल सुरंग की देखरेख के लिए वहां तैनात थी।

इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को अरेस्ट किया। खुफिया सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और पुलिस ने अनंतनाग के बेजबिहारा में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी आदिल अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Similar News