जम्मू कश्मीर: रामबन में वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच घायल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रामबन से करीब 25 किलोमीटर दूर पोगल-परिस्तान सड़क से लगे सीनबत्ती के नजदीक सोमवार की रात में हुई।
बनिहाल: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में 200 फुट गहरी एक खाई में एक निजी वाहन के गिर जाने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ये भी देंखे:उत्तर पश्चिम सीरिया: सुरक्षाबलों और जिहादियों के झड़प में 43 की मौत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रामबन से करीब 25 किलोमीटर दूर पोगल-परिस्तान सड़क से लगे सीनबत्ती के नजदीक सोमवार की रात में हुई।
उन्होंने बताया कि वाहन सीनबत्ती की ओर जा रही थी और एक मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण यह खाई में गिर गई।
बचाव अभियान तत्काल शुरू किया गया और तीन व्यक्ति मिलाप सिंह (55), केशु राम (44) और राजू सिंह (24) मृत पाए गए।
ये भी देंखे:सनी लियोनी ने शेयर की Bikini Pic, हो रही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
अधिकारी ने बताया कि उखरल में जन स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रारंभिक उपचार के बाद घायल रियाज अहमद (चालक), कल्याण सिंह, करतार सिंह, फ्लोवर सिंह और हरी ओम को रामबन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(भाषा)