JEE Mains Exam: 2021 में चार बार हो सकती है परीक्षा, केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को जेईई-मेन की परीक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में चार बार तक परीक्षा कराने की संभावनाओं को परखा जा रहा है। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र विभिन्न परीक्षाओं के एक ही दिन होने या कोरोना वायरस के कारण इन अवसरों से वंचित ना हो जाए।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को जेईई-मेन की परीक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में चार बार तक परीक्षा कराने की संभावनाओं को परखा जा रहा है। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र विभिन्न परीक्षाओं के एक ही दिन होने या कोरोना वायरस के कारण इन अवसरों से वंचित ना हो जाए।
छात्रों ने दिया ये सुझाव
केंद्रीय मंत्री निशंक ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए बोर्ड सहित जेईई-नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर छात्र से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान छात्रों ने केंद्रीय मंत्री से जेईई मेंस की परीक्षा को दो से ज्यादा बार कराए जाने का सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें: किसानों की धैर्य की परीक्षा न लें, कृषि कानून पर पुनर्विचार करे सरकार: शरद पवार
सिलेबस पर भी होगी चर्चा
इस चर्चा के दौरान छात्रों ने केंद्रीय मंत्री से जेईई मेंस और नीट के सिलेबस को कम करने का भी सुझाव दिया। जिसपर उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने कोरोना संकट को देखते हुए अपने सिलेबस को जरूर 30 फीसद तक कम किया है, लेकिन देश में और भी शैक्षणिक बोर्ड है, जिन्होंने अपने सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में राज्यों के साथ इसे लेकर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू से बंद राज्य: सरकार ने किया ये ऐलान, सख्त नियमों का करना होगा पालन
इतने सवालों का जवाब देने का विकल्प
मंत्री ने आगे बताया कि जेईई (मेन 2021) के लिए सिलेबस पिछले वेर्ष जैसा ही होगा और एक प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है जिसके तहत छात्रों को 90 में से 75 सवालों का जवाब देने का विकल्प मिलेगा। इनमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषयों के 25 प्रश्न करने जरूरी होंगे।
ये भी पढ़ें: पाबंदी जींस-टीशर्ट पर: महाराष्ट्र सरकार का फरमान, तत्काल दिये आदेश
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।