दो बड़े प्लेन हादसे टले, बाल-बाल बचे 300 से ज्यादा यात्री

Update:2016-12-27 09:36 IST

पणजी: गोवा एयरपोर्ट पर गोवा से मुंबई उड़ान भरते वक्त जेट एयरवेज की फ्लाइट अचानक बंद हो गई। इस कारण फ्लाइट अचानक रनवे पर फिसल गई। विमान में 154 यात्री सवार थे। हालांकि इससे एक बड़ा हादसा टल गया। जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। वहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट पर दो विमान आमने सामने आ गए। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मंगलवार (27 दिसंबर) को फ्लाइट संख्या 9W 2374 सुबह 4.40 बजे टेक ऑफ होनी थी और उस वक्त विमान में 154 यात्री थे जबकि 7 क्रू मेंबर्स सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया। 15 यात्रियों को मामूली चोट आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद डाबोलिम एयरपोर्ट को 12.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर दो विमान आमने सामने

दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को दो विमान आमने-सामने आ गए, फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया है। इसके बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एल्डिगो—स्पाइसजेट के विमान आमने सामने आ गए। हालांकि इनमें टक्कर नहीं हुई है।

फोटो सौ. एएनआई

Tags:    

Similar News