महिलाओं से कांपे नक्सली: इस कुख्यात का किया खात्मा, 20 गावों में था उसका आतंक

झारखंड के गुमला जिले में पीएलएफआई उग्रवादी संदीप तिर्की मारा डाला गया। इस नक्सली को महिलाओं ने पीट-पीटकर मार डाला। इस नक्सली का 20 से ज्यादा गांवों में आतंक था।

Update:2020-09-14 17:38 IST
महिलाओं से कांपे नक्सली: इस कुख्यात का किया खात्मा, 20 गावों में था उसका आतंक

गुमला: खबर झारखंड के गुमला जिले की है, जहां पर पीएलएफआई उग्रवादी संदीप तिर्की मारा डाला गया। इस नक्सली को महिलाओं ने पीट-पीटकर मार डाला। नक्सली संदीप खुद को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन इन महिलाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर उस पर हमला करती रहीं। बता दें कि इस नक्सली का 20 से ज्यादा गांवों में आतंक था। लोग इससे त्रस्त हो चुके थे। लेकिन आखिरकार इसे मार डाला गया।

यह भी पढ़ें: फंसी मुख्तार की पत्नी: लगा गैंगस्टर एक्ट, दोनों सालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

लोगों पर करता था अत्याचार

इन महिलाओं ने संदीप को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटा। तक संदीप का घर टैसेरा गांव में है। उसके खिलाफ गुमला में हत्या, रंगदारी, लूटपाट और लेवी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। महिलाओं का कहना है कि वह गांव में पिस्तौल लेकर घूमता रहता था और लोगों को डराता-धमकाता रहता था। साथ ही लूटपात भी करता था। जिसके चलते लोग उससे दशहत में थे।

यह भी पढ़ें: सरकार का तोहफा: मजदूर छोड़ें अपनी लाडली की चिंता, सरकार ने की पूरी व्यवस्था

महिलाओं ने पीट-पीटकर की हत्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उग्रवादी संदीप तिर्की ने रविवार की रात भी बरगांव में जाकर कई लोगों को धमकी दी थी। लेकिन इसके बाद बरगांव की महिलाएं सोमवार को जुटीं और फिर पारंपरिक हथियारों से लैस होकर टैसेरा गांव पहुंच गईं। जब महिलाएं वहां पहुंची तो वह एक दुकान के पास खड़ा होकर अखबार पढ़ रहा था। तभी महिलाओं ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख वह भागने लगा, लेकिन इन महिलाओं ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ें: योगी पर मेहरबान भागवत: रोजगार पर कही ये बात, इस दिशा में काम करें स्वयंसेवक

मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी

महिलाओं ने संदीप को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटा। पहले उसे पकड़ा और फिर चारों तरफ से घेराबंदी करके उसे बेरहमी से लाठी-ठंडों से पीटा। बुरी तरह से पीटने के चलते मौके पर ही संदीप की मौत हो गई। घटना का सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, एएसआई अमित कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पूछताछ और पंचनामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैण्ड की कैथरीना होंगी अम्बेडकरनगर की बहू, सांसद ने किया प्रेम का इजहार

परिवार के सभी लोगों की हुई थी हत्या

इस मामले में एसडीपीओ ने कहा कि उग्र ग्रामीणों ने पीएलएफआई उग्रवादी संदीप तिर्की को पीट-पीट कर मार डाला। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वो जमानत पर बाहर था। इसके बाद भी वह अपने अपराधों से बाज नहीं आ रहा था। वो लोगों को डराता-धमकाता रहता था। बता दें कि संदीप के अपराधी प्रवृति के कारण उसके परिवार के सभी सदस्यों को जान गंवानी पड़ी थी। वहीं अब संदीप के मारे जाने से अब क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे अनुराग कश्यप: KRK ने शेयर की खबर, अब डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News