इन कारणों से JMM ने लिया फैसला, नहीं लेगी मानसून सत्र का वेतन

Update:2018-07-22 09:24 IST

रांची:झारखंड विधानसभा में पूरे मानसून सत्र के दौरान हंगामे का नेतृत्व करने वाले मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद विधानसभाध्यक्ष को पत्र लिखकर मानसून सत्र का वेतन नहीं लेने की बात कही है।

विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल झामुमो के नेता हेमंत सोरेन ने सत्र न चलने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी पार्टी के सभी 19 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभाध्यक्ष को सौंपा जिसमें 16 जुलाई से 21 जुलाई तक का सत्र काल का वेतन न लेने की बात कही गयी है।

राज्य सरकार पर मनमाना करने और लोकतंत्र की हत्या कर अनेक मजदूर विरोधी विधेयक पारित कराने का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि विधानसभाध्यक्ष भी सत्र के दौरान लाचार दिखायी दिये।

Tags:    

Similar News