ज्योतिरादित्य ने खाई कसम- शिवराज को उखाड़े बगैर नहीं पहनूंगा माला

Update: 2017-12-20 05:12 GMT
ज्योतिरादित्य ने खाई कसम- शिवराज को उखाड़े बगैर नहीं पहनूंगा माला

भोपाल: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने कसम खाई है कि जब तक मैं बीजेपी सरकार को मध्यप्रदेश की सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकूंगा तब तक मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा।

राज्य में अशोक नगर के मुंगावली में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में सिंधिया ने कई स्थानों पर जनसभाएं कीं और कांग्रेस को जिताने की अपील की। चौरई की जनसभा में उन्होंने शिवराज सरकार को किसान विरोधी बताया। कहा, कि 'जब तक मैं इस किसान विरोधी सरकार को उखाड़ नहीं दूंगा तब तक माला नहीं पहनूंगा।'

'पुजारी', 'भगवान' को जेल में डाल रहा

बता दें, कि मुंगावली सीट वरिष्ठ कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन से खाली हुई है। जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, कि 'खुद को पुजारी कहने वाला भगवान यानी जनता को जेल में डाल रहा है। ऐसे नेता को सत्ता से बेदखल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कि शिवराज कोरे वादे कर जनता को बरगलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।'

चंदा मामा देने का भी वादा कर लेंगे शिवराज

ज्योतिरादित्य ने शिवराज पर व्यंग्य कसते हुए कहा, कि 'यदि आप उनसे चंदा मामा मांगें, तो वे उसे भी देने का आपसे वादा कर लेंगे। इसलिए उनकी बातों पर लोगों को तनिक भी भरोसा नहीं करना चाहिए।' उन्होंने कहा, कि किसानों पर गोली चलाने वाली सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं है।

अब सूत की ही माला पहनेंगे

सिंधिया ने कहा, कि 'शिवराज सरकार किसान ही नहीं बल्कि मजदूर, गरीब और नौजवानों पर भी जुल्म कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग ऐसी सरकार को सबक सिखाएंगे।' उन्होंने नोटबंदी व जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी के ये कदम जनविरोधी हैं। बोले, 'कांग्रेस महात्मा गांधी के सिद्धांतों को मानने वाली पार्टी है। इसलिए अब वे सूत की ही माला पहनेंगे। ज्योतिरादित्य हाल में गुजरात में हुए चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए गुजरात भी गए थे।'

Tags:    

Similar News