हरकी पैड़ी पहुंचे आडवाणी, बेटे जयंत ने विसर्जित की मां की अस्थियां

Update:2016-04-10 14:14 IST

हरिद्वार: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी परिवार समेत पत्नी कमला आडवाणी की अस्थियों के साथ हरिद्वार पहुंचे ।

बेटे जयंत आडवाणी ने विधि विधान से मां की अस्थियां हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की। पंडित नीरज शर्मा ने कर्मकांड संपन्न कराया।

कमला आडवाणी का छह अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वो 83 साल की थीं ।

Tags:    

Similar News