नई दिल्लीः जेएनयू के छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक जैसी बात करने वाला बताया है। एआईएसएफ के राष्ट्रीय आम परिषरद की बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में आए कन्हैया ने कहा कि ट्रंप अमेरिका से अश्वेतों, मुसलमानों को बाहर जाने की बात करते हैं तो भारत में मोदी सरकार दलितों और मुसलमानों के खिलाफ बातें कर रही हैं। कन्हैया ने आरएसएस की भी जमकर आलोचना की।