Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 189 कैंडिडेट को मिला टिकट...52 नए चेहरों को मौका
Karnataka Election BJP Candidate List : कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो गई है। कुल 189 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।
Karnataka Election BJP Candidate List : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (11 अप्रैल) शाम अपने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इससे पहले, एक अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर पहुंचे थे। इस बैठक में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जिनमें अरुण सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मांडविया, बीएल संतोष आदि भी जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर मौजूद रहे।
बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि, आज हम आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा (Senior BJP leader Eshwarappa) ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया। ईश्वरप्पा ने 11 अप्रैल को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से कहा कि, वह चुनावी राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं।
लिस्ट में 52 नए चेहरे, IAS-IPS भी
कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में जिन 189 प्रत्याशियों को टिकट दिया है, उनमें 52 नए चेहरे हैं। भाजपा की पहली सूची में ओबीसी समाज के 32, अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के 30 और अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) के 16 उम्मीदवार हैं। इनमें 8 महिलाओं को भी टिकट मिला है। कई पेशेवरों को भी मौका है। जिनमें 5 वकील, 9 डॉक्टर, 3 प्रोफेसर, 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 3 रिटायर सरकारी कर्मचारी, 8 सामाजिक कार्यकर्ता और 31 पोस्ट ग्रेजुएट्स को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे।
The Central Election Committee of the BJP has decided the names of 189 candidates, in the first list, for the ensuing general elections to the legislative assembly of Karnataka. (1/2) pic.twitter.com/RhGFuhCWwS
— BJP (@BJP4India) April 11, 2023
CM बोम्मई को फिर शिगगांव से मिला टिकट
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह, आर. अशोक (R. Ashok) को कनकपुर से टिकट दिया गया है। आर. अशोक कांग्रेस के सीनियर लीडर डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) से मुकाबला करने जा रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवाडी (Former Deputy CM Laxman Sawadi) को अथनी से टिकट नहीं दिया गया है।
The Central Election Committee of the BJP has decided the names of 189 candidates, in the first list, for the ensuing general elections to the legislative assembly of Karnataka. (2/2) pic.twitter.com/tDaGEzcWuy
— BJP (@BJP4India) April 11, 2023
कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटे
बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं। कर्नाटक चुनाव प्रक्रिया की बात करें तो 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। 20 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना के बाद जनता का जनादेश आएगा।
जगदीश शेट्टार ने मांगा टिकट
भाजपा आलाकमान ने कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) को चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है। मगर, उन्होंने फैसले को अस्वीकार्य बताया। शेट्टार ने कहा कि 'सर्वे में मेरी पॉपुलैरिटी अच्छी है। मैं एक भी चुनाव नहीं हारा हूं। इसलिए मैंने पार्टी आलाकमान से अनुरोध किया कि मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दें।'