करतारपुर कॉरिडोर: कैप्‍टन अमरिंदर ने जनरल बाजवा को दी चेतावनी

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर आधारशिला कार्यक्रम में पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा को कड़ी चेतावनी दी है। अमरिंदर ने कहा कि बाजवा याद रखें कि हमारी रगों में भी पंजाबियों का खून बहता है। वह पंजाब में कोई गड़बड़ करने की कोशिश करेंगे तो उन्‍हें सबक सिखाया जाएगा।

Update:2018-11-26 16:02 IST

गुरुदासपुर : पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर आधारशिला कार्यक्रम में पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा को कड़ी चेतावनी दी है। अमरिंदर ने कहा कि बाजवा याद रखें कि हमारी रगों में भी पंजाबियों का खून बहता है। वह पंजाब में कोई गड़बड़ करने की कोशिश करेंगे तो उन्‍हें सबक सिखाया जाएगा।

ये भी देखें : 16 पॉइंट्स में जानिए कहानी उस करतारपुर की जिसे इंडियन दूरबीन से निहारते हैं

पाक आर्मी चीफ के साथ मुशर्रफ को भी धो दिया सीएम ने

सीएम ने कहा, मैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद करना चाहता हूं लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तानी फौज के मुखिया जनरल बाजवा को एक संदेश भी देना चाहता हूं। मैं भी फौज में रहा हूं। यह जो पाकिस्‍तान में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैं, वह सर्विस में मुझसे बहुत पीछे हैं। मैं तो जनरल मुशर्रफ से भी सीनियर हूं। उनका कमिशन 1964 में हुआ था मेरा 1963 में। यहां सीनियर जूनियर की बात करना जरूरी नहीं। मैं यह इसलिए कहना चाहता हूं कि हर फौजी को पता है कि दूसरा फौजी क्या सोच रहा है।'

यह भी पढ़ें: करतारपुर साहिब पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, बॉर्डर तक बनेगा कॉरिडोर

सीएम ने याद दिलाया, कौन हैं हम

सीएम ने कहा, हम फौज में रहे हैं तो अपने देश की रक्षा हमेशा हमारे दिल में होती है। उनके दिल में भी यह होना चाहिए। यह किसने सिखाया है कि फौज में आप पाकिस्तानी सीमा से गोलियां चलाकर हमारे जवानों को गोली मार दो। यह किसी ने बताया था कि पठानकोट या दीनानगर में घुसकर लोगों को और सेना के जवानों को मार दो। या मेरे अमृतसर के गांव में जहां लोग सुबह कीर्तन कर रहे हैं वहां आप ग्रेनेड फेंककर उनको मार दो। यह फौजियों की सीख नहीं है, यह कायरों की सीख है, यह बुजदिली है और मुझे अफसोस है।'

पाकिस्तान के आर्मी चीफ को चेतावनी

कैप्टन ने कहा, बाजवा याद रखें कि अगर वह पंजाब में कोई गड़बड़ करने की कोशिश करेंगे तो सबक सिखाया जाएगा। जब तक मुझमें ताकत है मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। पाकिस्तान में सत्ता में बैठे लोग सरकार नहीं चलाते, वहां फौज का कंट्रोल चलता है।

ये भी देखें : आनन-फानन में केंद्र सरकार रख रही नींव, नहीं पता कहां बनेगा करतारपुर कॉरिडोर

सीएम ने बताया, क्यों नहीं जा रहे करतारपुर

सीएम अमरिंदर ने कहा, 'यह सब तुम बंद करो। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला। मुझसे लोग पूछ रहे हैं कि मैं करतारपुर क्यों नहीं जा रहा, तो मेरा यही जवाब होता है कि इन्हीं सब कारणों से। एक तरफ मैं सिख हूं, मेरा दिल करता है कि गुरु नानक की धरती पर जाऊं। लेकिन दूसरी तरफ मैं पंजाब का मुख्यमंत्री भी हूं। पंजाब और पंजाबियों की रक्षा मेरा धर्म है। मैं इसी वजह से नहीं जा रहा।'

Tags:    

Similar News