Politics: केजरीवाल का बड़ा दावा, बोले-सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने का बनाया जा रहा प्लान

Politics:अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नया आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग में केस तैयार किया जा रहा है.

Written By :  Network
Update:2024-12-25 13:22 IST

Chief Minister Atishi and Arvind Kejriwal: (Pic:Social Media)

Politics: अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग में केस तैयार किया जा रहा है। वहीं केजरीवाल के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने भी अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई।

अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि परिवहन विभाग में आतिशी के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है।

इससे पहले सीनियर नेताओं पर करेंगे छापेमारी

उन्होंने कहा कि आतिशी की गिरफ्तारी से पहले वे मुझे और पार्टी के सीनियर नेताओं पर छापेमारी करेंगे। उनके इस एक्शन का उद्देश्य आम आदमी पार्टी को उसके सकारात्मक अभियान से विचलित करना है।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने किस तरह दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश रची है। उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की है। जब आप सरकार को रोकने की भाजपा की सारी साजिशें नाकाम हो गईं तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। इसके बावजूद वो लोग हमारी सरकार के काम को नहीं रोक पाए।

मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार, मुझे कानून पर भरोसा

केजरीवाल के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई। उन्होंने कहा, हमें बताया गया है कि परिवहन विभाग से संबंधित मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है। मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं। मुझे कानून पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि अगर मुझे गिरफ्तार किया गया तो मुझे जमानत मिल जाएगी। बीजेपी दिल्लीवासियों के कामों को रोकना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोग आपके एजेंडे से वाकिफ है।

Tags:    

Similar News