MCD Election 2022: केजरीवाल सरकार ने 8 सालों में सिर्फ भ्रम फैलाया, झूठे वादों की राजनीति की- बैजयंत जय पांडा

MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर 8 सालों से भ्रम फैलाने और झूठे वादों की राजनीति का आरोप लगाया।

Written By :  aman
Update:2022-12-01 19:41 IST

बैजयंत जय पांडा (Social Media) 

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को एमसीडी चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने शुक्रवार (01 दिसंबर) को कालकाजी में झुग्गीवासियों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा, 'एक ओर केंद्र सरकार है जिसने अपने वादों को पूरा किया। दूसरी ओर केजरीवाल सरकार है, जो पिछले 8 सालों से भ्रम फैलाने और झूठे वादों की राजनीति करती रही है। 

बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने कहा, 'केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे के अनुसार 'जहां झुग्गी वहां मकान' के तहत दिल्ली के कालकाजी स्थित 3024 फ्लैट्स को झुग्गीवासियों के नाम कर गरीबों के सपने को साकार किया है। इसी को देखने के लिए आज दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से झुग्गीवासी कालकाजी पहुंचे जहां उन्हें उम्मीद दिखी कि आने वाले समय में उनके हाथ में भी पक्के मकान की चाभी होगी।'

'खुद को ईमानदार बताना हास्यास्पद'

बैजयंत जय पांडा ने आगे कहा, कि 'एक ओर केंद्र सरकार है जिसने जो भी वादे किए उसे लगातार पूरा करने में लगी हुई है और दूसरी ओर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है, जो पिछले आठ सालों से भ्रम फैलाने और झूठे वादों की राजनीति करती रही है। प्रदूषण को कम करना, बच्चों के लिए साफ पानी देना और यमुना को साफ करने जैसे काम आज तक नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, कि भ्रष्टाचार के कई कारनामों को अंजाम देकर भी केजरीवाल सरकार का खुद को ईमानदार बताना काफी हास्यास्पद है।'

देवधर- झुग्गीवासियों के पास पक्का मकान होगा

इसी मौके पर सुनील देवधर ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इकलौते ऐसे प्रधानसेवक हैं जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। आज दिल्ली के झुग्गीवासियों के हाथ में 3024 फ्लैट बनवाकर उसकी चाभी दे दी। उन्होंने ये भी कहा कि, दिल्ली भाजपा ने दो लाख मकान तो पहले ही देने का वादा किया है लेकिन अपने संकल्प पत्र में और पांच लाख मकान देने का वादा किया है। एमसीडी में भाजपा का चौथी बार आना झुग्गीवासियों के लिए सात लाख मकान का सौगात लेकर आएगा। झुग्गीवासियों के पास उनका खुद का पक्का मकान होगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बड़ी-बड़ी इमारतों में अमीर रहा करते थे, लेकिन मोदी सरकार में आज गरीब भी बड़ी इमारतों के ख्वाब ना सिर्फ देख सकता है बल्कि उनके ख्वाब पूरे भी हो रहे हैं।'  

यमुना सफाई की रकम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 

सुनील देवधर ने आगे कहा, 'गरीबों को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार है, जिसने यमुना सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 6000 करोड़ रुपये को भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि, भाजपा यमुना को मां मानती है। वहीं केजरीवाल ने मां के लिए दिए गए पैसों को लूट लिया।' उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी को ईमानदारी का प्रमाण देने के लिए खुद सामने आकर नहीं बोलना पड़ता। यहां तक कि उन्होंने खुद को हमेशा प्रधानसेवक ही कहा है। नगर निगम चुनाव में दिल्ली वासी आम आदमी पार्टी का दिल्ली से सफाया करेंगे।'

आदेश गुप्ता- कोई टैंकर के पीछे दौड़ता दिखाई नहीं देगा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, कि 'आज सालों से झुग्गीवासियों के देखे सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा कर लिया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सालों से झुग्गीवासियों के लिए वादे किए, लेकिन आज तक उन्हें सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि करके दिखाया है। 17000 फ्लैट्स बनकर तैयार हैं। उसे भी जल्द दिल्ली के झुग्गीवासियों को सौंपने की तैयारी चल रही है। आने वाले समय में अब दिल्ली का कोई झुग्गीवासी टैंकर के पीछे दौड़ता हुआ दिखाई नहीं देगा क्योंकि इन फ्लैटों में टोटी से पानी आएगा। केजरीवाल ने तो दिल्लीवासियों के साथ सिर्फ झूठे वादे किए और आम आदमी की बात करने वाले जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन के मसाज में लगे हुए हैं।'

विजेन्द्र गुप्ता- झुग्गीवासियों के साथ कई समस्या 

वहीं, विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि 'दिल्ली के झुग्गीवासियों के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि अगर गर्मी बढ़ जाए तो मुसीबत, बारिश हो जाए तो मुसीबत। सर्दी हो तो मुसीबत और इन सब मुसीबतों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झुग्गीवासियों को तोहफा दिया है। आज 3000 से अधिक झुग्गीवासियों के सपने को जैसे पूरा किया गया है वैसे ही आने वाले समय में बाकी बचे झुग्गीवासियों के सपने को भी पूरा किया जाएगा।'

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश मंत्री नीरज तिवारी, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक सुशील चौहान, पूर्व संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी पहुंचे। इस मौके पर नीरज तिवारी और सुशील चौहान ने कहा कि आज भाजपा के निवेदन पर दिल्ली के अलग-अलग कोनों से 10,000 से अधिक झुग्गीवासी कालकाजी स्थित इस आधुनिक आवास परिसर को देखने पहुंचे और हर आंख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उम्मीद साफ नज़र आ रही थी।

Tags:    

Similar News