नई दिल्ली : राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाबासाहेब की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि दिल्ली में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए आयोग का गठन किया जाएगा।
ये भी देखें :आपने देखा क्या! जीप से बंधे कश्मीरी युवक का वीडियो, पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने किया पोस्ट
सीएम ने कहा दिल्ली सरकार समुदाय के कल्याण के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करेगी।
विधानसभा में भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर केजरीवाल ने ये घोषणा की। सीएम का बयान ऐसे समय आया है जब 23 अप्रैल को सूबे में नगर निगम के चुनाव होने हैं।
आपको बता दें, दिल्ली में अनुसूचित जाति/ जनजाति के लाखों लोग रहते हैं, और चुनाव के ठीक पहले सीएम का ये बयान वोटरों को लुभाने वाला है। अब इस बयान को लेकर विरोधी एक बार फिर केजरीवाल पर हमलावर होंगे।