केरल लॉटरी स्त्री शक्ति के 21.7.20 के परिणाम घोषित, देखिए क्या लगा आपका नंबर

केरल लॉटरी विभाग आमतौर परस्त्री शक्ति लॉटरी जिसमें पहला ईनाम 70 लाख रुपये का है का  परिणाम हर मंगलवार को घोषित करता है। आज जारी होने वाले परिणामों का सीरियल नम्बर स्त्री शक्ति SS 195है।;

Update:2020-07-21 15:49 IST
Kerala Lottery Stree Shakti Today's Result Announced: देखिए क्या लगा आपका नंबर

केरल लॉटरी स्त्री शक्ति SS 195 के आज के परिणाम घोषित हो चुके हैं।विजेताओं के नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है।जिन लोगों ने आज की लॉटरी को जीती हैउनके नम्बर ड्रा लिस्ट में आ चुके हैं।इस लिंक पर जाकर देखें कि क्या आपकी लॉटरी का नम्बर ही लकी नम्बर है।

www.keralalotteries.com

केरल लॉटरी विभाग ने स्त्री शक्ति SS 195 लॉटरी के लाइव नतीजे जारी कर दिए हैं। इन परिणामों की घोषणा लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। ये जानकारी पीडीएफ फार्म में दी जाती है।इस लॉटरी का विवरण इस प्रकार है

ड्रा कोड SS 195

ड्रा का नाम स्त्री शक्ति

पहला इनाम 70,00,000 रुपए

परिणाम तिथि 21.7.2020

परिणाम घोषित

जिन प्रतिभागियों ने भी स्थानीय एजेंट से केरल लॉटरी की स्त्री शक्ति SS 195लॉटरी के टिकट खरीदें हैं वे इसके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.comपर इन्हें देख सकते हैं।

केरल लॉटरी विभाग आमतौर परस्त्री शक्ति लॉटरी जिसमें पहला ईनाम 70 लाख रुपये का है का परिणाम हर मंगलवार को घोषित करता है। आज जारी होने वाले परिणामों का सीरियल नम्बर स्त्री शक्ति SS 195है।

जानिए केरल लॉटरी SS195 के इनामों की राशि—

ईनाम की धनराशि

पहला - 70,00,000 रुपए

दूसरा - 5,00,000 रुपए

तीसरा - 5000 रुपए

चौथा - 2000 रुपए

पांचवा - 1000 रुपए

छठा - 500 रुपए

7वां - 200 रुपए

कैसे देखें अपनी लॉटरी का रिज़ल्ट--

-सबसे पहले केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.comपर जाएं

-पेज खुलते ही लॉटरी रिज़ल्ट के विकल्प पर क्लिक करें।

-स्त्री शक्ति साप्ताहिक लॉटरी( SS-195) और तिथि 21-7-2020 खोजें

-आज के परिणाम केरल SS-195 रिज़ल्ट view link पर क्लिक करें।यहां आज के परिणाम वाली pdfफाइल डाउनलोड हो जाएगी।

-अपनी लॉटरी के नम्बर को मिलाएं और देखे कि आप जीते हैं या नहीं।

कहां से लेनी है ये भी जान लीजिए

1 लाख रुपये तक का ईऩाम डिस्ट्रिक्ट लॉटरी आफिस से मिल जाएगा।

वहीं 1 लाख से ऊपर का ईनाम डायरेक्टर स्टेट लॉटरीज से मिलेगा

1 लाख से 20 लाख तक के ईनाम के लिए उपनिदेशक (प्राइज) के कार्यालय में संपर्क करना होगा

20 लाख से ऊपर का ईनाम निदेशक कार्यालय से संपर्क कर हासिल किया जा सकता है।

जरुरी सलाह

लाटरी का रिजल्ट देखने के लिए दिए गये लिंक्स पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी रिजल्ट मिल जाएगा। फिर भी लॉटरी के विजेताओं को सलाह दी जाती है जीते हुए नम्बर को जांचने के लिए केरल सरकार के गैज़ेट में जारी केरल लॉटरी रिज़ल्ट देखें।

Tags:    

Similar News