तिरुअनंतपुरम: केरल में चल रहे लव जिहाद की खबरों का खंडन करते हुए आज राज्य के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा है कि फिलहाल, हमारे पास ऐसा कोई डाटा नहीं है, जिसके आधार पर कहा जा सके कि राज्य में लव जिहाद जैसी कोई चीज चल रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को सुनवाई के दौरान केरल के चर्चित लव जिहाद मामले की जांच NIA से करवाने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें...अब एनआईए करेगी केरल लव जेहाद की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
डीजीपी ने कहा कि उन्होंने कभी लव जिहाद के मामलों की पुष्टि से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई डाटा फिलहाल मौजूद नहीं है, जिसके आधार पर ये कहा जा सके कि राज्य में लव जिहाद जैसी कोई चीज हो रही है।
यह भी पढ़ें...केरल धर्मांतरण मामले में दायरे से बाहर जा रहा सुप्रीम कोर्ट: ओवैसी
क्या कहा डीजीपी ने
राज्य पुलिस लव जिहाद से जुड़े आरोपों पर नजर रख रही है।
मैंने सिर्फ ये कहा था कि इस तरह के आरोपों पर हमारी करीबी नजर रख रहे हैं। कुछ मामले कट्टरपंथ से भी जुड़े हैं।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पहले ही जांच के आदेश दे चुका है। इसलिए, ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी ये जांच करें कि इस तरह के आरोप सही हैं या नहीं। फिलहाल, ऐसा कोई डाटा हमारे पास मौजूद नहीं है।