जबलपुर: मजदूरों से भरा वाहन बेकाबू होकर नाले में गिरा, 11 की मौत, 15 घायल

Update: 2017-05-11 08:59 GMT

जबलपुर, (आईएएनएस): मध्य प्रदेश के जबलपुर में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मजदूरों को ले जा रहा वाहन पुलिया से टकराकर रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरा। इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायलों का नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, चरगवां थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब एक बजे वन विभाग के वाहन से मजदूरों को तिलवारा से चरगवां तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में जमुनिया गांव के पास वाहन आनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरा।

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायलों का सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मजदूर महाराष्ट्र से काम के लिए जबलपुर आए हुए थे।

Tags:    

Similar News