Lalit Modi Apologize: 'मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं...', सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी ने आखिर क्यों मांगी माफी?

Lalit Modi Apologize: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में ललित मोदी की सोशल मीडिया पोस्ट में ज्यूडिशरी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर जमकर खिंचाई की थी। साथ ही, उन्हें बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश भी दिया था। जिसके बाद मोदी ने माफ़ी मांगी है।

Update:2023-04-19 04:17 IST
ललित मोदी (Social Media)

Lalit Modi Apologize: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी (Lalit Modi) ने न्यायपालिका के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। ललित मोदी ने मंगलवार (18 अप्रैल) को अपना माफीनामा ट्वीट किया। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 13 अप्रैल को ललित मोदी की सोशल मीडिया पोस्ट में ज्यूडिशरी के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी पर खिंचाई की थी। मामला गरमाने के बाद ललित मोदी को बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया था।

ललित मोदी ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि, 'मैं अपनी 13 जनवरी और 30 मार्च 2023 की सोशल मीडिया पोस्ट के लिए बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं। उन्होंने लिखा, मैं दोहराता हूं कि मेरे मन में भारतीय न्यायपालिका प्रणाली और माननीय अदालत के लिए सर्वोच्च सम्मान है। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जो माननीय कोर्ट या इंडियन ज्यूडिशरी की महिमा या गरिमा के साथ किसी भी तरह से असंगत हो।'

Tags:    

Similar News