हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन, 10 की मौत, 25 लोग लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को हुए भारी भूस्खलन के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार को हुए भारी भूस्खलन के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।
भूस्खलन मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्यरात्रि के बाद हुआ, जिसमें हिमाचल सड़क परिवहन निगम की दो बसें जमींदोज हो गईं।
स्थानीय अधिकारियों और भारतीय सेना की ओर से जांच और बचाव अभियान जारी है। आपदा के चलते राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को बुलाया गया है। अब तक पांच लोगों को बचाया जा चुका है। घटनास्थल राज्य की राजधानी से करीब 220 किलोमीटर दूर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब भूस्खलन आया उस समय दोनों बसें राजमार्ग पर स्थित एक कियोस्क पर रुकी हुई थीं।
एक बस चंबा से मनाली जा रहा थी, जबकि दूसरी मनाली से कटरा ।
चंबा से मनाली जा रही बस में ज्यादा संख्या में लोग सवार थे। मंडी के उपायुक्त संदीप कदम ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ।