Jammu Kashmir: नौशेरा में LoC पर लैंडमाइन विस्फोट, एक जवान शहीद, तीन घायल

Jammu Kashmir: नियंत्रण रेखा (LoC) के पास नौशेरा में बारुदी सुरंग में लैंडमाइन विस्फोट हो गया, जिसमें भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए और एक जवान शहीद हो गया।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-01-18 13:46 IST

भारतीय सेना के जवान (सोशल मीडिया)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास नौशेरा में गुरुवार को बारूदी सुरंग में लैंडमाइन विस्फोट हो गया, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस बीच भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बारुदी सुरंग में विस्फोट उस समय हुआ जब सेना के जवान नियंत्रण रेखा के पास गश्‍त लगा रहे थे।   

घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके ले जाया गया

भारतीय सेना के पीआरओ ने बयान जारी करके बताया कि आज गुरुवार को नौशेरा में एलओसी के पास बारुदी सुरुंग में लैंडमाइन विस्फोट की घटना हुई। जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं। उन्होने बताया कि घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके उधमपुर कमांड हास्पिटल लाया गया है। यहां डॉक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।  

कुपवाड़ा में आईईडी नष्ट किए गए

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में सर्च आपरेशन के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसे नष्ट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि कुपवाड़ा जिले के में श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर विस्फोटक सामग्री (आईईडी) बरामद किये थे।

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई

बता दें कि रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद सुनिश्चित करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा सहित पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।  

Tags:    

Similar News