Lawrence Bishnoi One Crore Award: लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर एक करोड़ का इनाम! जानिये किसने रखा है ये इनाम

Lawrence Bishnoi One Crore Award: राज शेखावत ने वीडियो में कहा है कि एक करोड़ की यह राशि लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर को अंजाम देने वाले किसी भी सुरक्षाकर्मी को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दी जाएगी।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2024-10-22 09:06 IST

Raj shekhawat, Lawrence Bishnoi  (photo: social media )

Lawrence Bishnoi One Crore Award: दुर्दांत गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर एक करोड़ के इनाम से हड़कम्प मच गया है। इस इनाम का एलान सरकार या पुलिस ने नहीं किया है। यह घोषणा क्षत्रिय करणी सेना ने की है। और कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर के एनकाउंटर के लिए इस बड़े इनाम की घोषणा की है। बिश्नोई गिरोह ने हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो बयान मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी के लिए 1,11,11,111 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

राज शेखावत का केंद्र और गुजरात सरकार पर हमला

राज शेखावत ने इस वीडियो में कहा है कि एक करोड़ की यह राशि लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर को अंजाम देने वाले किसी भी सुरक्षाकर्मी को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने इस खतरे को लेकर केंद्र और गुजरात सरकार पर भी हमला बोला है।

लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अप्रैल में मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के मामले में भी उनका नाम सामने आया था, लेकिन मुंबई पुलिस उसकी हिरासत नहीं ले सकी थी।

वीडियो में क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख ने लॉरेंस बिश्नोई को अपने अनमोल रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी का हत्यारा" भी करार दिया है। करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर, 2023 को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के कुछ ही घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

लॉरेंस बिश्नोई का सबसे मजबूत आपराधिक सिंडिकेट 

आपको बता दें कि बिश्नोई का इस समय देश में सबसे मजबूत आपराधिक सिंडिकेट है जो पूरे देश में काम कर रहा है। बिश्नोई के गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और इस साल की शुरुआत में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी भी ली थी।

सितंबर 2023 में, गिरोह ने खालिस्तानी समर्थक सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी ली। बिश्नोई के गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर कनाडा में एपी ढिल्लों और गिप्पी गरेवाल के आवासों के बाहर गोलीबारी भी की थी।

Tags:    

Similar News