Lok Sabha Election: PM मोदी के विकसित भारत संदेश पर EC का एक्शन, IT मंत्रालय को दिए ये आदेश

Lok Sabha Elections 2024: आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और एमसीसी लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन और व्हाट्सएप पर विकसित भारत संपर्क के संदेश अभी भी भेज रहा रहे हैं।

Report :  Viren Singh
Update:2024-03-21 14:07 IST

Lok Sabha Elections 2024 (सोशल मीडिया) 

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है। हाल ही में कई राज्यों को बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के हटाने के बाद अब चुनाव आयोग ने सख्त लहजों में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी एक आदेश जारी किया है। आयोग ने गुरुवार को मंत्रालय से व्हाट्सएप पर विकसित भारत संपर्क मैसेजिंग की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही, EC नेतुरंत अनुपालन रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।

ईसी को मिली रही थी शिकायतें

ईसी ने कहा कि आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और एमसीसी लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन और व्हाट्सएप पर विकसित भारत संपर्क के संदेश अभी भी भेज रहा रहे हैं। हालांकि मंत्रालय ने चुनाव आयोग के इस आदेश का जवाब भी दिया।

मंत्रालय ने दिया ये जवाब

जवाब में MeitY ने आयोग को सूचित किया था जिन लोगों को व्हाट्सएप पर विकसित भारत संपर्क के संदेश मिल रहे हैं, वह भारत CSX आदर्श आचार संहिता लागू (MCC) होने से पहले भेजे गए थे। मगर प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं की समस्या की वजह से अब प्राप्त हो रहे हैं।

कांग्रेस बोली, संहिता का घोर उल्लंघन

बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी के पत्र के साथ 'विकसित भारत संपर्क' का व्हाट्सएप संदेश लाखों भारतीयों को प्राप्त हुआ। इस व्हाट्सएप संदेश में सरकार ने नागरिकों से सरकारी योजनाओं और नीतियों से संबंधित प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे गए थे। इस संदेश में सरकार की प्रमुख प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, मातृ वंदना योजना आदि जैसी सरकारी योजनाओं के उल्लेख के बारे में पीडीएफ फाइन भी संलग्न था। सरकार का यह मैसेज न केवल भारत में लोगों को मिला बल्कि एनआरआई नागरिकों को भी प्राप्त हुए। कांग्रेस ने सरकार के भेज जा रहे इन मैसेज का आदर्श आचार संहिता का ''घोर उल्लंघन'' करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैसेज के जरिये अपना राजनीतिक प्रचार कर रहे हैं।

सुबह जारी किए DM-SP के ट्रांसफर के आदेश

इससे पहले गुरुवार सुबह चुनाव आयोग ने चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात गैर-कैडर अधिकारियों के लिए स्थानांतरण आदेश भी जारी किए गए। बता दें कि भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगें। इसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होने जारी है। अंतिम और 7वें चरण का चुनाव 1 जून होगा। वहीं, चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे।

Tags:    

Similar News