महाराष्ट्र चुनाव: MVA में नहीं सुलझा सीट बंटवारे का विवाद, राज्य की 30-40 सीटों को लेकर फंसा हुआ है पेंच

Maharashtra Election 2024: महाविकास अघाड़ी गठबंधन में अभी तक सीटों को लेकर विवाद उलझा हुआ है जबकि भाजपा ने 99 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान तक कर दिया है।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-10-22 08:38 IST

Maharashtra Election 2024  (photo: social media )

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का विवाद अभी तक सुलझ नहीं सका है। सीट बंटवारे का मामला उलझा होने के कारण गठबंधन में शामिल किसी भी दल की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को हुई बैठक में झारखंड और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।

हालांकि बैठक के बाद पार्टी की ओर से झारखंड के 21 उम्मीदवारों की सूची जरूर जारी की गई मगर महाराष्ट्र के किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अभी राज्य की 30-40 सीटों पर चर्चा होना बाकी है। पटोले के इस बयान से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में अभी तक इन सीटों के बंटवारे का मामला उलझा हुआ है।

कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों के नामों पर मंथन

चुनावी तैयारी के मामले में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति विपक्षी गठबंधन से आगे निकलता दिख रहा है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में अभी तक सीटों को लेकर विवाद उलझा हुआ है जबकि भाजपा ने 99 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान तक कर दिया है। कांग्रेस को महाविकास अघाड़ी गठबंधन में 110 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोमवार को महाराष्ट्र के विधानसभा सीटों को लेकर गहराई से मंथन किया गया। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 63 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई इनमें से 50 सीटों पर सिंगल नाम हैं। हालांकि हरियाणा की हार के बाद पार्टी सतर्क हो गई है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सिंगल नाम पर भी गहराई से चर्चा कर रहा है। इनके अलावा तेरह अन्य सीटों पर भी चर्चा की गई जिन पर एक से अधिक दावेदारों के नाम हैं। वैसे बैठक के बाद महाराष्ट्र में पार्टी की कोई सूची नहीं जारी की गई है।


राज्य की 30-40 सीटों को लेकर विवाद

बैठक के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से दिए गए बयान से साफ हो गया है कि अभी विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे का मामला सुलझा नहीं सका है। नाना पटोले ने कहा कि अभी 30-40 सीटों के बंटवारे की समस्या है जिन्हें लेकर एनसीपी के नेता शरद पवार और शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी इन सीटों पर चर्चा करना बाकी है और इस कारण एमवीए की ओर से अभी तक सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

पटोले ने कहा कि बाकी बची सीटों पर चर्चा का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पटोले की ओर से भले ही विवाद जल्द ही सुलझ जाने का दावा किया जा रहा हो मगर जानकार सूत्रों का कहना है कि विदर्भ और मुंबई की कुछ सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना के उद्धव गुट के बीच खींचतान बनी हुई है। इन दोनों इलाकों की कई सीटों पर दोनों पार्टियों की ओर से दावेदारी की जा रही है जिससे मामला उलझा हुआ है।


उद्धव गुट ने कांग्रेस को घेरा

दरअसल उद्धव गुट की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के अड़ियल रुख के कारण सीट बंटवारे का विवाद नहीं सुलझ पा रहा है। शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने हाल में यह बयान देकर विवाद और बढ़ा दिया था कि महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई कोई भी फैसला लेने में सक्षम नहीं है। उनका कहना था कि कांग्रेस का हाईकमान दिल्ली में है और वही आखिरी फैसला ले सकता है।


उद्धव से मुलाकात में भी नहीं सुलझा मामला

उनका यह भी कहना था कि यदि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता कोई फैसला नहीं ले सकते तो हम दिल्ली के नेताओं से ही बात करेंगे। दोनों दलों के बीच खींचतान तेज होने पर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथल्ला ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच एक घंटे चली बैठक के दौरान भी मामला नहीं सुलझाया जा सका।

अब सबकी निगाहें कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और एनसीपी नेता शरद पवार पर टिकी हुई हैं। सीट बंटवारे का मामला उलझा होने के कारण अभी तक विपक्षी गठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार की शुरुआत भी नहीं हो सकती है।

महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल तीनों दलों के नेता अभी सीटों को लेकर आश्वस्त नहीं है। यही कारण है कि वे प्रत्याशी भी अभी तक चुनाव प्रचार के लिए नहीं उतर पाए हैं जिन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है।



Tags:    

Similar News