जादू-टोने के शक में दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पूरी बात जानकर पुलिस के उड़े होश
इस पूरे प्रकरण में पुलिस का कहना है परिवार के सदस्यों में से एक ने पुलिस को घटना के बारे में फोन पर सूचना दी थी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
वर्ली: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने कथित तौर पर अपनी 62 वर्षीय दादी को मौत के घाट उतार दिया। उसने ये सब जादू टोना की वजह से किया है।
बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से परेशान चल रहा था। उसे शक था कि दादी उसके ऊपर जादू टोना करती हैं। इसलिए उसने गुस्से में ये खतरनाक कदम उठा लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम कैलाश दांगते है। वह विक्रमगढ़ तालुका के यशवंत नगर का रहने वाला है। अपनी दादी के साथ उसके संबंध ठीक नहीं थे। उसे शक था कि दादी द्वारा जादू –टोना करने के कारण वह जीवन में समस्याओं का सामना कर रहा है।
यह भी पढ़ें: मल्हनी के उप चुनाव में दोनों राष्ट्रीय दलों की स्थिति बिन दूल्हा बाराती जैसी आ रही नजर
दादी से अक्सर होती थी लड़ाई
इसे लेकर वह अक्सर अपनी दादी से लड़ता रहता था। रविवार को मौक़ा पाकर आरोपी ने अपनी दादी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
जिसके बाद उसकी दादी के शरीर से काफी खून बहने लगी। बाद में उसकी मौत हो गई। जबकि आरोपी वहां से पहले ही भाग निकला था।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस का कहना है परिवार के सदस्यों में से एक ने पुलिस को घटना के बारे में फोन पर सूचना दी थी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें: मुंह पर अंगोछा-पैरों में हवाई चप्पल पहनकर जांच करने मंडी पहुंचे डीएम, आगे हुआ ये
पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश
मौके से शव को लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है और उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने इस बारे में आस- पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस का उनके इलाके में आने का सिलसिला अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: 20 साधुओं की हत्या: हकीकत जान दंग रह जाएगा देश, यूपी में लिस्ट जारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App