Maharashtra Vidhansabha News: 187 सदस्यों पर हैं क्रिमिनल केस, 277 हैं करोड़पति

Maharashtra Vidhansabha News: इनमें भी 118 ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। नई विधानसभा में करोड़पतियों की संख्या भी कम नहीं है, 277 विजयी प्रत्याशी करोड़पति हैं और समस्त विजेताओं की औसत संपत्ति 43.42 करोड़ रुपये है।

Report :  Neel Mani Lal
Update:2024-11-28 18:36 IST

Maharashtra Vidhansabha News ( Pic- News Track)

Maharashtra Vidhansabha News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों में 187 ऐसे हैं जिनपर अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें भी 118 ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। नई विधानसभा में करोड़पतियों की संख्या भी कम नहीं है, 277 विजयी प्रत्याशी करोड़पति हैं और समस्त विजेताओं की औसत संपत्ति 43.42 करोड़ रुपये है।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच ने महाराष्ट्र 2024 विधानसभा चुनावों में 288 विजयी उम्मीदवारों में से 286 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण करके यह जानकारी दी है।

आपराधिक पृष्ठभूमि

-आपराधिक मामलों वाले विजयी उम्मीदवारों की बात करें तो 286 विजयी उम्मीदवारों में से 187 (65 फीसदी) विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान विश्लेषित 285 विधायकों में से 176 (62 फीसदी) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे।

-इसके अलावा, 118 (41 फीसदी) विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान विश्लेषित 285 विधायकों में से 113 (40 फीसदी) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।

-तीन विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) और आजीवन कारावास की सजा पाए व्यक्ति द्वारा हत्या (आईपीसी धारा-303) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

-11 विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

-10 विजयी उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं। 10 विजयी उम्मीदवारों में से एक विजयी उम्मीदवार ने बलात्कार (आईपीसी धारा-376) से संबंधित आरोप घोषित किए हैं।

आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार विजयी उम्मीदवार

-भाजपा के 132 विजयी उम्मीदवारों में से 92 (70 फीसदी), शिवसेना के 57 विजयी उम्मीदवारों में से 38 (67 फीसदी), एनसीपी के 41 विजयी उम्मीदवारों में से 20 (49 फीसदी), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 20 विजयी उम्मीदवारों में से 13 (65 फीसदी), कांग्रेस के 16 विजयी उम्मीदवारों में से 9 (56 फीसदी), एनसीपी-शरद पवार के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 5 (63 फीसदी) और सपा के 2 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (100 फीसदी) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

-गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार विजयी उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा के 132 विजयी उम्मीदवारों में से 53 (40 फीसदी), शिवसेना के 57 विजयी उम्मीदवारों में से 27 (47 फीसदी), एनसीपी के 41 विजयी उम्मीदवारों में से 12 (29 फीसदी), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के 20 विजयी उम्मीदवारों में से 8 (40 फीसदी), कांग्रेस के 16 विजयी उम्मीदवारों में से 6 (38 फीसदी), एनसीपी शरद पवार के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 4 (50 फीसदी) और सपा के 2 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (100 फीसदी) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

किसकी कितनी हैसियत

-विश्लेषण किए गए 286 विजयी उम्मीदवारों में से 277 (97 फीसदी) करोड़पति हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान विश्लेषण किए गए 285 विधायकों में से 264 (93 फीसदी) विधायक करोड़पति थे। भाजपा के 132 विजयी उम्मीदवारों में से 129 (98 फीसदी), शिवसेना के 57 विजयी उम्मीदवारों में से 56 (98 फीसदी), एनसीपी के 41 विजयी उम्मीदवारों में से 41 (100 फीसदी), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के 20 विजयी उम्मीदवारों में से 19 (95 फीसदी), कांग्रेस के 16 विजयी उम्मीदवारों में से 15 (94 फीसदी), एनसीपी शरद पवार के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 7 (88 फीसदी), जन सुराज्य शक्ति के 2 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (100 फीसदी) और सपा के 2 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (100 फीसदी) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

-जहाँ तक औसत संपत्ति की बात है तो प्रति विजेता उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 43.42 करोड़ रुपये है। 2019 के चुनाव में प्रति विधायक संपत्ति का औसत 22.42 करोड़ रुपये था। पार्टीवार औसत संपत्ति देखें तो 132 भाजपा विजयी उम्मीदवारों के लिए प्रति विजेता उम्मीदवार औसत संपत्ति 59.68 करोड़ रुपये है, 57 शिवसेना विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 30.61 करोड़ रुपये है, 41 एनसीपी विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 22.32 करोड़ रुपये है, 20 शिवसेना (उद्धव ठाकरे) विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.43 करोड़ रुपये है, 16 कांग्रेस विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 43.91 करोड़ रुपये है, 8 एनसीपी-शरद पवार विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 51.31 करोड़ रुपये है और 2 सपा विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 158.52 करोड़ रुपये है।

टॉप तीन अमीर विजयी उम्मीदवार

-पराग शाह - मुंबई की घाटकोपर पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी - 3383 करोड़ रुपये से ज्यादा।

-प्रशांत रामशेठ ठाकुर - रायगढ़ की पनवेल सीट से भाजपा प्रत्याशी - 475 करोड़ रुपये से ज्यादा।

-मंगल प्रभात लोढ़ा - मुंबई शहर की मालाबार हिल सीट से भाजपा प्रत्याशी - 447 करोड़ रुपये से ज्यादा।

सबसे कम संपत्ति वाले विजयी उम्मीदवार

-साजिद खान पठान – अकोला पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी - 9 लाख रुपये से ज्यादा।

-श्याम रामचरण खोड़े - वाशिम (एससी) सीट से भाजपा प्रत्याशी - 31 लाख रुपये से ज्यादा।

-गोपीचंद कुंडलिक पडलकर – सांगली जिले की जाट सीट से भाजपा प्रत्याशी - 65 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति।

कुछ और जानकारियां

-105 (37 फीसदी) विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास और 12वीं पास के बीच घोषित की है, जबकि 165 (58 फीसदी) विजेता उम्मीदवारों ने स्नातक और उससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। 14 विजेता उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और 2 विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा केवल साक्षर घोषित की है।

-विजयी उम्मीदवारों की आयु देखें तो 24 (8 फीसदी) विजयी उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 187 (65 फीसदी) विजयी उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 75 (26 फीसदी) विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है।

-विश्लेषण किए गए 286 विजयी उम्मीदवारों में से 22 (8 फीसदी) विजयी उम्मीदवार महिलाएँ हैं। 2019 में, 285 विधायकों में से 24 (8 फीसदी) विधायक महिलाएँ थीं।

Tags:    

Similar News