1931 में पेंसिल से बनाए गए बापू के दुर्लभ चित्र की लंदन में होगी नीलामी

Update: 2017-07-04 08:03 GMT
1931 में पेंसिल से बनाए गए बापू के दुर्लभ चित्र की लंदन में होगी नीलामी

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक दुर्लभ पेंटिंग लंदन के सॉथबी नीलामी सेंटर में बिकने को तैयार है। बताया जा रहा है कि यह पेंटिंग साल 1931 में बनाया गया था। नीलामी में इस चित्र की कीमत साढ़े छः लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक जाने की उम्मीद है।

11 जुलाई को सॉथबी में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता महात्मा गांधी द्वारा सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई और स्वतंत्रता सेनानी शरतचंद्र बोस को लिखे हस्तलिखित पत्रों की भी नीलामी की जाएगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

फोटो खिंचाने से बचते थे बापू

बता दें, कि इन पत्रों के 20 लाख से 28 लाख रुपए में नीलामी संभव है। नीलामी संस्था सॉथबी ने अपने एक बयान में कहा कि, ‘गांधीजी अक्सर आम फोटोग्राफर से फोटो खिंचाने से बचते थे। एक चित्रकार ने काम के दौरान गांधीजी का यह दुर्लभ चित्र बनाया था।'

ऐसा है चित्र

इस चित्र में बापू एकाग्रता के साथ जमीन पर बैठकर कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। वह उस चित्र में ‘ट्रुथ इस गॉड/एमके गांधी/4.12.31’ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर कलाकार जॉन हेनरी द्वारा बनाई गई कई कलाकृतियों में से एक थी। बापू की यह तस्वीर साल 1931 में उस वक्त बनाई गई थी, जब वह गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेने लंदन गए थे।

Tags:    

Similar News