माल्या ने कहा- मैं बैंकों भुगतान करना चाहता हूं, कृपया इस ऑफर को स्वीकार करें!
नई दिल्ली: शराब कारोबारी और भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर देश छोड़कर भागने वाले विजय माल्या बैंकों के कर्ज चुकाने को तैयार है। माल्या ने आज सुबह ट्वीट कर कहा है कि वह भारतीय बैकों के सारे कर्ज चुकता करने को तैयार हैं, मगर वह ब्याज नहीं दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें— संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न होने से बोफोर्स घोटाले की सुनवाई 8 मई 2019 तक टली
ये भी पढ़ें— ऑपरेशन यूनिकॉर्न: अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये को भारत लाया जाएगा
बता दें कि विजय माल्या ने एक साथ तीन ट्वीट किए और उन्होंने बैंकों के 100 फीसदी मूलधन वापस करने का प्रस्ताव पेश किया. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके साथ भारतीय मीडिया और राजनेताओं ने पक्षपात किया है।
लंदन का मकान बचाने के मामले में भगोड़े विजय माल्या को बड़ा झटका
ये भी पढ़ें— सीएम रघुवर के फोन से गायब हुआ नेटवर्क, पुलिस ने BSNL अधिकारियों को उठाया
माल्या ने एक दूसरे ट्वीट में कहा है कि 'पिछले तीन दशकों तक सबसे बड़े शराब समूह किंगफिशर ने भारत में कारोबार किया है। इस दौरान कई राज्यों की मदद भी की है। किंगफिशर एयरलाइंस भी सरकार को भरपूर भुगतान कर रही थी। लेकिन शानदार एयरलाइंस का दुखद अंत हुआ, मगर फिर भी मैं बैंकों भुगतान करना चाहता हूं जिससे उन्हें कोई घाटा न हो। कृपया इस ऑफर को स्वीकार करें।