Fire In Delhi : रोशन आरा रोड स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग, महज 2 सेकंड में भरभराकर गिरी बिल्डिंग
Fire In Delhi: दिल्ली के पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के करीब रोशन आरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। महज 2 सेकेंड में पूरी इमारत भरभराकर गिर गई।
Fire In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (01 मार्च) को भीषण अग्निकांड देखने को मिला। पुल बंगश मेट्रो स्टेशन (Pul Bangash Metro Station) के करीब रोशन आरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अग्निकांड से लोगों में दहशत फ़ैल गई। आग की भयावहता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, महज 2 सेकेंड में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद दमकल विभाग की करीब 18 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है ये आग करीब 11:50 बजे लगी थी। आग की वजह से धुआं इतना बढ़ गया कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार देखा गया। काफी दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा रहा है। आग लगने की वजहों और नुकसान का अनुमान की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस अग्निकांड में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
क्या कहा दमकल विभाग ने?
दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनआरा रोड जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट की एक फैक्ट्री में आग लगने के बारे में सुबह 11:50 बजे फायर कंट्रोल रूम को फोन आया। दमकल की कुल 18 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।दमकल अधिकारी ने बताया कि, आग पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कारखाने की तलाशी लेने के बाद ही स्पष्ट तस्वीर साफ हो पाएगी।