Delhi Exit Poll: दिल्ली में फिर एकबार केजरीवाल सरकार! इन एग्जिट पोल में पार्टी की वापसी का अनुमान
Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। इन चुनाव बाद सर्वेक्षणों में कांटे की टक्कर दिख रही है। ज्यादातर पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 26 साल बाद सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है,;
AAP National Convener Arvind Kejriwal (Photo: Social Media)
Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। इन चुनाव बाद सर्वेक्षणों में कांटे की टक्कर दिख रही है। ज्यादातर पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 26 साल बाद सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ सर्वे में आम आदमी पार्टी (AAP) को बढ़त मिलती दिख रही है।
WeePreside का एग्जिट पोल: AAP को बड़ा बहुमत
WeePreside के सर्वे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 70 में से 46-52 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को 18-23 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। अगर यह आंकड़े सही साबित हुए तो दिल्ली में फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बन सकती है।
Mind Brink का सर्वे: AAP की सरकार फिर से बन सकती है
Mind Brink के आंकड़े भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं। इस सर्वे में AAP को 44-49 सीटें, बीजेपी को 21-25 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। यानी यह सर्वे भी केजरीवाल की सत्ता में वापसी के संकेत दे रहा है।
Matrize का सर्वे: आप दिख रही मजबूत स्थिति में
Matrize के सर्वे में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से थोड़ा दूर दिख रही है, लेकिन मजबूत स्थिति में है। इस सर्वे के अनुसार, AAP को 32-37 सीटें, बीजेपी को 35-40 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। यानी इस अनुमान के मुताबिक, बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है।
दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान संपन्न
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है, और अब सबकी नजर 8 फरवरी पर है, जब परिणाम आएंगे। मतदान में करीब 58 फीसदी की भागीदारी रही है, लेकिन फाइनल आंकड़े अभी आना बाकी हैं। इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन सर्वे के अनुसार, ये मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही नजर आ रहा है। अब ये देखना होगा कि दिल्ली की जनता किसे अपनी जीत का तोहफा देती है और किसे हार का सामना करना पड़ता है।