मेरठ : एसएसपी मंजिल सैनी ने क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया। इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार को एसएसपी ने यह आदेश जारी किया।
ये है पूरा मामला
-दरअसल परतापुर में हुए दोहरे हत्याकांड में दोनों आरोपियों को पकडने में नाकाम साबित होने वाली क्राइम ब्रांच को एसएसपी ने भंग कर दिया।
-उन्होने क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश वर्मा और दरोगा जयवीर सहित क्राइम ब्रांच में तैनात सभी 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिया।
-एसएसपी के आदेश के बाद महकमे में हडकंप मच गया।
-बताया जा रहा है कि लगातार हो रही पुलिस की किरकिरी के चलते यह कार्यवाही की गई है।
-वहीं परतापुर के सोरखा गांव गवाह मां-बेटे निछत्तर कौर और बलविंद्र की हत्या के बाद आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच असफल रही। इसके चलते भी क्राइम ब्रांच को भंग करने की कार्यवही मानी जा रही है।