मेघालय : खदान में फंसे मजदूरों को बचाने पहुंची NDRF की एक और टीम

: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम मेघालय में खदान में फंसे 15 खदान मजदूरों को निकालने के लिए भेजी है। श्रमिक कोयला खदान में 16 दिनों से फंसे हुए हैं। कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी सुदूर ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के कसन इलाके में पहुंच गए हैं।

Update: 2018-12-28 10:06 GMT

शिलॉंग : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम मेघालय में खदान में फंसे 15 खदान मजदूरों को निकालने के लिए भेजी है। श्रमिक कोयला खदान में 16 दिनों से फंसे हुए हैं। कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी सुदूर ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के कसन इलाके में पहुंच गए हैं।

ये भी देखें : मेघालय: क्या है रैट माइनिंग, कोयला खदान में फंसे हैं 15 मजदूर

वायुसेना प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा, सी-130जे सुपर हरकुलस शुक्रवार को एनडीआरएफ बचावकर्ताओं को भुवनेश्वर से गुवाहाटी लाने के लिए कार्य में लगाया गया है।

ये भी देखें : मेघालय : खदान में फंसे खनिकों को लेकर राहुल ने PM पर साधा निशाना

बचाव कार्य में लगे एक अधिकारी ने कहा, हम गुरुवार को खनन स्थल पर गए और एनडीआरएफ टीम के साथ प्रारंभिक आंकलन किया है। हमें पानी निकालने के लिए अच्छी संख्या में शक्तिशाली पंपों की जरूरत है।

Tags:    

Similar News