Bihar : बिहार में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट, हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी की गाइडलाइन

Monkeypox in Bihar: बिहार में मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Report :  Network
Update:2022-07-26 14:00 IST

Monkeypox in Bihar News (image social media)

Click the Play button to listen to article

Monkeypox in Biharबिहार में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। सोमवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक मरीज मिला था। इसके बाद केंद्र सरकार की और से सभी चिकित्सा प्रभारी को गाइड लाइन भेजी गई है। कहा गया है कि मंकी पॉक्स का लक्षण मिलने पर फौरन उसका सैंपल कलेक्ट करें और जांच के लिए भेजें। 

बिहार (Bihar) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला संदिग्ध केस सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने सतर्कता बरतते हुए मरीज के सैंपल को करने का जिम्मा पीएमसीएच (PMCH) को सौंपा है। पीएमसीएच में मरीज का सैंपल लिया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि मंगलवार को सभी चिकित्सक, आशा और एएनएम को मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में ठीक से बताया जाए। ताकि वे लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सके। इसके बाद किसी मरीज में लक्षण मिले तो एनएम या आशा को वह तुरंत इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी दें। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंकीपॉक्स का सोर्स चूहा या गिलहरी को माना जाता है। इंसान के बॉडी फ्लुइड या यौन संपर्क से एक-दूसरे को संक्रमण लग सकता है। इसके अलावा संक्रमित के कपड़े के इस्तेमाल से भी संक्रमण हो सकता है। लंबे समय तक पीड़ित व्यक्ति के साथ रहने पर भी संक्रमण हो सकता है।  

मंकीपॉक्स के मुख्य लक्षणों में बुखार, सर्दी, सिरदर्द, गले में खरास, कफ, मांसपेशियों में दर्द, बहुत ज्यादा कमजोरी, त्वचा में रैश, आंख में दर्द, चेस्ट पेन, पेशाब में कमी, बेहोशी की हालत हो सकती है। ऐसे में संक्रमित मरीज को आइसोलेट कर देना चाहिए। मरीज मास्क पहने या मुंह-नाक कवर करे। तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News