MP News: CM शिवराज की बड़ी घोषणा, राज्य कर्मचारियों को मिलेगा 42% महंगाई भत्ता

MP News: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

Update:2023-07-14 14:02 IST
MP CM Shivraj Singh Chauhan (Image- Social Media)

MP News: मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

घोषणा करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार एक कर्मचारी हितैषी सरकार है। जो कर्मचारियों के हितों को लेकर अब तक कई क्रांतिकारी फैसले ले चुकी है। पिछले दिनों कहा गया था कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। आज इसकी भी घोषणा कर दी गई है।

बता दें जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से जो 42% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है। वह जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा। यानि अगस्त के महीने से मिलेगा।

छठवां वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा 1 जुलाई 2023 तक 35 साल तक नौकरी कर लेने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News