EC में मुलायम ने 'साइकिल' पर ठोका अपना दावा, कहा- एक आदमी हमारे लड़के को बहका रहा

मुलायम सिंह यादव चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर हक जताने के लिए सोमवार (9 जनवरी) को चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे। उनके साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव भी थे।;

Update:2017-01-09 15:19 IST
अयोध्या फायरिंग मामले में मुलायम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में चल रही उठापटक जारी है। सत्ता से संगठन तक की लड़ाई अब पार्टी सिंबल तक आ पहुंची है। सपा में चल रहे इसी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर अपना हक जताने के लिए सोमवार (9 जनवरी) को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे। उनके साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव भी थे। चुनाव आयोग में मीटिंग करीब डेढ़ घंटे चली। उधर, अखिलेश गुट भी साइकिल पर अपना दावा ठोकने के लिए चुनाव आयोग पहुंचा हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों (अखिलेश-मुलायम) को साइकिल सिंबल विवाद पर 9 जनवरी तक एफिडेविट देने को कहा था।

चुनाव आयोग के सामने मुलायम गुट ने रखी ये बातें ...

-सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने चुनाव आयोग में कहा कि पार्टी के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को हटाया नहीं जा सकता।

-राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने के लिए 30 दिन का नोटिस देना जरूरी है।

-जिसका पालन 1 जनवरी के अधिवेशन में नहीं किया गया।

-नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जरूरी है।

-जिससे सभी लोगों को इसके लिए बराबर मौका मिल सके, इसका पालन नहीं किया गया।

-प्रो. रामगोपाल यादव पहले ही महासचिव पद से हटा दिए गए थे।

-इस कारण वह कोई प्रस्ताव नहीं ला सकते।

-मुलायम सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया।

-1 जनवरी को बुलाया गया अधिवेशन असंवैधानिक है और इसमें लिए गए सारे फैसले भी फर्जी हैं।

यह भी पढ़ें ... अखिलेश बने सपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवपाल से छिनी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, अमर सिंह OUT

चुनाव आयोग से निकालने के बाद मुलायम ने क्या कहा ?

-मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी सिंबल पर फैसला आयोग करेगा।

-हमने अपनी बात चुनाव आयोग के सामने रख दी है।

-मुलायम ने प्रो. रामगोपाल का नाम लिए बिना कहा कि केवल एक ही आदमी की वजह से पार्टी में विवाद है।

-उसी ने हमारे बेटे अखिलेश को बहका दिया है।

-मुलायम ने कहा कि अखिलेश हमारा बेटा है और हमारे बीच सब कुछ ठीक है।

-मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं।

-जो थोड़े-बहुत हैं वे जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे।

रामगोपाल भी गए चुनाव आयोग

-मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश गुट की तरफ से प्रो. रामगोपाल यादव भी चुनाव आयोग पहुंचे।

-प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि हमने आयोग से यह गुजारिश की है कि वे जल्दी से जल्दी विवाद का निपटारा कर दें।

-क्योंकि कुछ ही दिन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

-हालांकि उन्होंने मुलायम सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं नेताजी के बयान पर कुछ नहीं कहूंगा।

रामगोपाल ने कहा कि साइकिल तो अखिलेश की ही है

पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर अखिलेश यादव का हक होने की बात करते हुए रामगोपाल ने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा साइकिलउसी की होगी। बहुमत अखिलेश यादव के साथ है, इसलिए चुनाव चिन्ह साइकिल उन्हें ही मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें ... सिंबल पर संग्राम: EC में रामगोपाल ने ‘साइकिल’ पर ठोका अखिलेश का दावा, बोले-अब कोई सुलह नहीं

राज्यसभा के सभापति को मुलायम ने लिखा पत्र

-मुलायम ने राज्यसभा के सभापति को पत्र भी लिखा है।

-जिसमें उन्होंने प्रो. रामगोपाल यादव से राज्यसभा में एसपी के नेता का दर्जा वापस लिए जाने की मांग की है।

-इसके अलावा उनकी सीट में भी एक निर्दलीय के तौर पर बदलाव करने को कहा गया है।

-गौरतलब है कि प्रो. रामगोपाल यादव सपा के राज्यसभा सांसद भी हैं।

मुलायम ने कहा मैं ही हूं पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष

-मुलायम सिंह ने रविवार (8 जनवरी) को दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

-इसमें उन्‍होंने कहा था कि मैं ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष हैं और अखिलेश यादव सीएम हैं।

-मुलायम ने कहा कि हमने रामगोपाल को 30 दिसंबर को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।

-रामगोपाल ने 1 जनवरी को जो सम्मेलन बुलाया था, वह असंवैधानिक और फर्जी है।

नरेश अग्रवाल ने अमर सिंह पर साधा निशाना

नरेश अग्रवाल ने अमर सिंह को लेकर छिड़ रहे विवाद पर कहा कि जिन्हें पार्टी और परिवार तोड़ने का अनुभव है, जिन्हें इस काम में महारत हासिल है, अब मैं इस मामले में उनके बारे में क्या कहूं।

Tags:    

Similar News