NAAC के डायरेक्टर प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह बने UGC के नए चेयरमैन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। प्रोफेसर धीरेंद्र मौजूदा समय में नैशनल असेसमेंट एंड ऐक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC), बेंगलुरु के निदेशक हैं।

Update: 2017-12-24 07:15 GMT

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। प्रोफेसर धीरेंद्र मौजूदा समय में नैशनल असेसमेंट एंड ऐक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC), बेंगलुरु के निदेशक हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) की ओर से जारी ऑर्डर के अनुसार, उनको 5 सालों के लिए यूजीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अप्रैल 2017 में वेद प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद से यूजीसी के चेयरमैन का पद खाली रहा है। मौजूदा समय में यूजीसी सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान इसके कार्यवाहक चेयरपर्सन हैं।

Similar News