Nagpur Violence: नागपुर में हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी

Nagpur Violence: शहर में हिंसा के बाद सोमवार रात 4:30 बजे कर्फ्यू लागू कर दिया गया। कोतवाली, गणेशपेठ और लकड़गंज समेत कई इलाकों में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।;

Update:2025-03-19 09:58 IST

Nagpur Violence   (photo: social media ) 

Nagpur Violence: नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसके चलते पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। इस दौरान कई आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें हटाने के लिए साइबर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। अब तक 506 पोस्ट डिलीट की जा चुकी हैं और 8 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर साइबर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस ने वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और यूट्यूब पर साइबर गश्त तेज कर दी है। किसी भी वॉट्सएप ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट डालने पर एडमिन को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

विहिप और बजरंग दल के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक, इस प्रदर्शन के दौरान कुछ संगठनों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। गणेशपेठ पुलिस थाने में विहिप के गोविंद शेंडे और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में अमोल ठाकरे, डॉ. महाजन, तयानी, रजत पुरी, सुशील, वृषभ अर्खेल, शुभम और मुकेश बारापात्रे समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।

हिंसा के बाद कर्फ्यू लागू, शहर में सुरक्षा बढ़ी

शहर में हिंसा के बाद सोमवार रात 4:30 बजे कर्फ्यू लागू कर दिया गया। कोतवाली, गणेशपेठ और लकड़गंज समेत कई इलाकों में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर 11 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस लगातार लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

Tags:    

Similar News