मध्य प्रदेश चुनाव : जानिए सपा सुप्रीमो अखिलेश का कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में 24 नवम्बर 2018 को चंदेरी, निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र, जिला अशोक नगर एवं टीकमगढ़ में चुनावी प्रचार करेंगे।

Update:2018-11-20 19:30 IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में 24 नवम्बर 2018 को चंदेरी, निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र, जिला अशोक नगर एवं टीकमगढ़ में चुनावी प्रचार करेंगे। यादव 12ः30 बजे ईसागढ़ मंडी मैदान चंदेरी, जिला अशोक नगर में विधानसभा चंदेरी से प्रत्याशी जयपाल यादव के पक्ष में, 02ः00 बजे भेडफार्म ओरछा रोड, पृथ्वीपुर में विधानसभा पृथ्वीपुर से प्रत्याशी शिशु पाल यादव तथा 3ः00 बजे शासकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड, निवाड़ी, जिला टीकमगढ़ में विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मीरा यादव के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

ये भी देखें : मध्य प्रदेश चुनाव : अखिलेश ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र

यादव 25 नवम्बर 2018 (रविवार) को टीकमगढ़, जतारा एवं राजनगर विधानसभा क्षेत्र जिला टीकमगढ़ में तथा 26 नवम्बर 2018 को बिजावर, महराजपुर एवं चंदला विधानसभा क्षेत्र जिला छतरपुर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

ये भी देखें : राजस्थान चुनाव : कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी के लिए आई खुशखबरी

अखिलेश यादव 1ः05 बजे विधानसभा टीकमगढ़ से प्रत्याशी छक्की कुशवाहा के लिए मानस मंच किले का मैदान, टीकमगढ़ में, 02ः10 बजे विधानसभा जतारा से प्रत्याशी अनीता खटिक के लिए बेरवार पिघेला जेल के सामने का मैदान, जतारा में तथा 03ः10 बजे विधानसभा राजनगर से प्रत्याशी नितिन चतुर्वेदी के पक्ष में खेल का मैदान, राजनगर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

ये भी देखें : राजस्थान इलेक्शन : सीएम इन वेटिंग अशोक और सचिन लड़ेंगे चुनाव

26 नवम्बर 2018 (सोमवार) को अखिलेश यादव 12ः50 बजे जिला छतरपुर में बिजावर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजेश कुमार के लिए मेला ग्राउण्ड, बिजावर में, 02ः00 बजे महराजपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रीतम सिंह यादव के लिए शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल के खेल ग्राउण्ड मैदान, नवगांव में, और 02ः55 बजे विधानसभा क्षेत्र चंदला से प्रत्याशी अनित्या सिंह के लिए सब्जीमण्डी प्रांगण दंगल चबूतरा, चंदला में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

Tags:    

Similar News