Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद आज सड़क पर उतरेगी AAP, जानें- नई शराब नीति मामले में सिसोदिया पर क्या हैं आरोप ?

Delhi New Liquor Policy: हवालात में गुजरेगी डिप्टी सीएम की रात, सीबीआई ने डिप्टी सीएम से आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया।

Written By :  Ashish Kumar Pandey
Update: 2023-02-27 00:57 GMT

फोटो- मनीष सिसोदिया (साभार- सोशल मीडिया)

Delhi New Liquor Policy Update: दिल्ली की केजरीवाल सरकार को रविवार को बड़ा झटका लगा जब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया। मनीष सिसोदिया की रविवार की रात हवालात में कटेगी। शराब नीति पर जब सवाल उठाया गया था तभी से राजनीति शुरू हो गई थी लेकिन रविवार को आखिरकार सीबीआई ने डिप्टी सीएम से आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया।

शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार के बाद आप के कई नेता इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है। आम आदमी पार्टी ने शराब को बढ़ावा दिया है। सिसोदिया ने शराब घोटाला किया है। उन्होंने कमीशन लिया है। घोटाले में कमीशनखोरी की बदबू आ रही है। हमने कई बार शराब नीति पर सवाल पूछे। किसी ने भी सवालों के जवाब नहीं दिए। अरविंद केजरीवाल आखिर चुप क्यों हैं। पॉलिसी अच्छी थी तो आप सरकार ने वापस क्यों ली।

सिसोदिया के घर पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सिसोदिया के घर उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे।

फर्जी मामले में किया गिरफ्तारः गोपाल राय

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भाजपा की सीबीआई ने फर्जी केस में गिरफ्तार किया। यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है।

मनीष की गिरफ्तारी गंदी राजनीति हैः केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।

जेल के ताले टूटेंगे, मनीष छूटेंगेः चड्ढा

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। आप आदमी पार्टी के नेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।

सिसोदिया और केजरीवाल से डरती है भाजपाः आप

गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा के कहने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। भाजपा एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्हें मनीष सिसोदिया और केजरीवाल से डर लगता है। भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। मनीष सिसोदिया ने गरीब बच्चों का भविष्य सुधारा है। सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार किया गया है।

 सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है? अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते। सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।


सिसोदिया को कल कोर्ट में किया जाएगा पेश

सिसोदिया को सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई जज एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्र के मुताबिक, अभिषेक मनु सिंघवी मनीष सिसोदिया के तरफ से वकील हो सकते हैं। सीबीआई सूत्र के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर लगे आरोप के मसले पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने और जांच एजेंसी को पूछताछ की प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने पर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई द्वारा इस मामले में मनीष सिसोदिया से कई सबूतों और गवाहों के दर्ज बयानों के बारे में पूछताछ की जा रही थी।

आखिर क्यों उठे सवाल?

शराब नीति पर सवाल ऐसे ही नहीं उठा इसमें कई कारण सामने आए थे जिस कारण से इस पर उवाल उठे। सवाल उठने के यह थे कारण-

-शराब नीति पर थोक लाइसेंस धारकों का कमीशन बढ़ाकर 12 प्रतशित फिक्स कर दिया गया।

-बड़ी कंपनियों की मोनॉपोली बढ़ाने के आरोप लगे।

-शराब को सरकारी दुकानें नहीं केवल निजी दुकानें ही बेचेंगी।

-शराब दुकानदार भारी रियायत पर शराब बेच रहे थे

-पहले से अधिक बड़ी दुकानें खुलीं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, शराब घोटाले में CBI ने 8 घंटे तक की पूछताछ

क्या है पूरा मामला

मार्च 2021-डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति की घोषणा की।

इस शराब नीति की खास बातें-

-अब शराब को बस निजी क्षेत्र ही बेचेगा

-दुकाने न्यूनतम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में खुलेगी

-दुकान का कोई काउंटर सड़क पर नहीं होगा

-दिल्ली में शराब की दुकानों का समान वितरण

-कुल दुकानें 850 थीं, उतनी ही रहेंगी

-नई शराब नीति से राजस्व 1500-2000 करोड़ रुपए तक बढ़ने की उम्मीद थी

-नवंबर 2021 में नई शराब नीति लागू हुई

-मई 2022 - नए एलजी ने पदभार संभाला और मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए

-जुलाई 2022 में मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने सीबीआई जांच की सिफारिश की

-19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा

सीबीआई की पूछताछ क्यों अहम?

-अहम किरदार दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बना

-कार्टेलाइजेशन के आरोप वाले अधिकतर लोग लोग गिरफ्तार

- तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता से भी पूछताछ हो चुकी है

-कविता के पूर्व सीए बुच्ची बाबू गिरफ्तार

-सत्येंद्रजैन से भी तिहाड़ जेल में एक्साइज नीति को लेकर पूछताछ

-सीबीआईः सिसोदिया ने 7 बार मोबाइल सेट और सिम कार्ड बदले थे, जिस समय केस में गतिविधियां हो रही थीं

- जनवरी में सिसोदिया के दफ्तर से कंप्यूटर जब्त किया गया

मुख्य सचिव की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप

- कोविड में दुकान बंद रहने के नाम पर शराब कंपनियों को लाइसेंस फीस में 144.36 करोड़ रुपए की छूट दी गई,

-एक लाइसेंस आवेदक कंपनी को 30 करोड़ की रकम लौटाई क्योंकि वो हवाई अड्डे क्षेत्र में जरूरी एनओसी लेने में नाकाम रही

-विदेशी शराब पर 50 रुपए/केस की छूट दी गई

-2021-22 में जिनको शराब के लाइसेंस मिले उनको टेंडर होने के बाद बेजा फायदा पहुंचाया गया।

-मनीष सिसोदिया एक्साइज विभाग के मंत्री थे उन्होंने बड़े फैसले किए और लागू करवाए जो तय प्रावधानों और नोटिफाइड एक्साइज नीति के विरुद्ध थे

-सिसोदिया ने शराब का साइसेंस लेने वालों को टेंडर होने के बाद आर्थिक फायदे पहुंचाए जिससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ

ऐसे कसा सीबीआई का शिकंजा

-17 अगस्त, 2022- सीबीआई में में सिसोदिया आरोपी नंबर 1

19 अगस्त, 2022 - सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा

30 अगस्त, 2022 - मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगाले

17 अक्तूबर, 2022 - सिसोदिया से 9 घंटे तक सीबीआई ने की पूछताछ

25 नवंबर, 2022 - सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की, सिसोदिया का नाम नहीं

15 जनवरी, 2023- सिसोदिया के दफ्तर से सीबीआई ने कंप्यूटर जब्त किया

18 फरवरी, 2023- सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को समन भेजा

19 फरवरी, 2023- सिसोदिया की मांग पर सीबीई ने समय दिया

26 फरवरी 2023 -सीबीआई ने पूछताछ के बाद सिसोदिया को किया गिरफ्तार

Tags:    

Similar News