निपाह वायरस सम्बंधित सोशल मीडिया की खबरें आधारहीन: केरल सरकार

एर्नाकुलम जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आने संबंधी सोशल मीडिया की खबरों को आधारहीन बताकर इसे खारिज करते हुए, अधिकारियों ने रविवार को सभी से लोगों में दहशत नहीं फैलाने की अपील की।

Update: 2019-06-02 12:54 GMT

कोच्चि: एक साल पहले निपाह वायरस के फैलने की खबर के बाद एक बार फिर निपाह वायरस एक बार फिर चर्चा में है। निपाह वायरस ने केरल में 17 लोगों की जान ले ली थी।

एर्नाकुलम जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आने संबंधी सोशल मीडिया की खबरों को आधारहीन बताकर इसे खारिज करते हुए, अधिकारियों ने रविवार को सभी से लोगों में दहशत नहीं फैलाने की अपील की।

एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर मोहम्मद वाई सफिरुल्ला ने एक बयान में कहा कि निपाह वायरस के लक्षण वाले रोगियों की सामान्य चिकित्सा जांच की गई।

ये भी देखें : ऑपरेशन ब्लू स्टार: अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड मिलना क्या आतंकी साजिश का हिस्सा है?

उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया रिपोर्टों में एर्नाकुलम जिले के एक अस्पताल में भर्ती एक मरीज में निपाह वायरस मिलने की बात की गई थी।

उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी देखें : इजराइली हमले में तीन सीरियाई सैनिक एवं सात विदेशी लड़ाके मारे गए

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि इस तरह की जांच के आधार पर इस बीमारी की पुष्टि होती है, तो आधिकारिक तौर पर जनता को सूचित किया जाएगा और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरती जाएगी।

उन्होंने सभी से लोगों में दहशत फैलाने से दूर रहने की अपील की।

पिछले साल,

 

(भाषा)

Tags:    

Similar News