ओडिशा: भारी सुरक्षा के बीच बिजेपुर उपचुनाव में 72 फीसदी मतदान

ओडिशा के बारगढ़ जिले में शनिवार को संपन्न हुए बिजेपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड 72 फीसदी मतदान हुआ। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने दी। चुनावी क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात होने के कारण मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो ग;

Update:2018-02-24 22:20 IST
ओडिशा: भारी सुरक्षा के बीच बिजेपुर उपचुनाव में 72 फीसदी मतदान

भुवनेश्वर:ओडिशा के बारगढ़ जिले में शनिवार को संपन्न हुए बिजेपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड 72 फीसदी मतदान हुआ। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने दी।चुनावी क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात होने के कारण मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

कुल 13 प्रत्याशियों में यहां बीजू जनता दल (बीजद) की रीता साहू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अशोक पाणिग्रही और कांग्रेस के प्रणय साहू के बीच टक्कर है। उपचुनाव का परिणाम 28 फरवरी को घोषित होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने मतदान केंद्र संख्या 193 के पीठासीन अधिकारी को मतदाताओं से एक विशेष पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहते हुए पाए जाने पर निलंबित कर दिया।

उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं।उपचुनाव में कुल 2,21,144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।कुल 281 मतदान केंद्रों में 155 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में थे।

ज्यादातर स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान होने की खबरों के बीच कुछ बूथों से वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी के मामले भी सामने आए।अगस्त 2017 में कांग्रेस विधायक सुबल साहू की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव कराने पड़े हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News